Udaipur पैसे मांगने की बात को लेकर चाकूबाजी, 3 युवक गिरफ्तार

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर की भूपालपुरा थाना पुलिस ने चाकूबाजी के मामले में 12 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी मुकेश सोनी ने बताया कि प्रार्थी चन्द्रप्रकाश उर्फ देवेन्द्र उर्फ जुगल पिता माधोसिंह निवासी सुभाषनगर ने थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि 25 दिसंबर 2024 को रात करीब 11 बजे वह घर पर था। उसके भानेज रोहित ने उसे बताया कि पड़ोस में रहने वाले गौरव रावत से वह रुपए मांगता है, जो उसे लेकर आने हैं।
इस पर प्रार्थी चन्द्रप्रकाश, रोहित व उसका दोस्त भगवत सिंह तीनों गौरव रावत के घर गए और गौरव रावत को रुपए देने को कहा तो गौरव पैसे देने के बजाय बहस करने लगा। गौरव ने प्रार्थी, रोहित और भगवत सिंह पर चाकू से वार कर दिया। हमले में तीनों के शरीर पर चोट लगी।पीडित का आरोप है कि आरोपी गौरव ने जान से मारने की नियत से उन पर चाकू से वार किया था। इस पर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की थी। इधर, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महेन्द्र सिंह रावत उर्फ गौरव रावत को गिरफ्तार किया। मामले में आगे जांच जारी है।