Udaipur महिलाओं के कपड़े लूटने के आरोप में 3 बदमाश गिरफ्तार

उदयपुर न्यूज डेस्क, हाईवे पर वाहन चालकों को महिलाओं के कपड़े पहनाकर लूट करने वाले गिरोह के 3 आरोपियों को गोवर्धन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बेहद शातिर तरीके से आरोपी मेघा मीणा, शंकर मीणा, सोमा मीणा को गिरफ्तार कर लिया। इसके लिए पुलिस टीम खुद ट्रक चालक और कुली बनकर हाईवे पर पहुंची। रास्ते में उन्हें महिलाओं के कपड़े पहने एक आदमी भी दिखा।
महिला के कपड़े पहने व्यक्ति ने टार्च दिखाकर ट्रक को रुकने का इशारा किया। ट्रक रुका और पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। हालांकि पता चलने पर तीन से चार आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से लूट की रकम और लूट की घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है.
ट्रक चालक मस्तराम मीणा ने 21 मई को थाने में मामला दर्ज कराया था कि पिछले माह 24 अप्रैल को वह उदयपुर से ट्रक लेकर मोरबी गुजरात जा रहा था. तभी खरपीना रोड के किनारे कोई महिला का वेश पहने खड़ा था। दूसरे लड़के ने टार्च से ट्रक को रुकने का इशारा किया। जिस पर मस्तराम ने ट्रक को रोका तो 5 से 7 अन्य लोगों ने ट्रक पर हमला कर दिया. ट्रक में चढ़कर चालक-संचालक की पिटाई कर 20 हजार रुपये नकद, चांदी की चेन, पर्स आदि लूट कर फरार हो गये. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के होटलों व ढाबों से पूछताछ करते हुए करीब 30 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिस पर पुलिस ने 3 संदिग्ध मेघा मीणा, शंकर मीणा, सोमा मीणा को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने हाईवे पर लूट की कुल 15 से 20 वारदात करना स्वीकार किया है।