Aapka Rajasthan

Udaipur ऑनलाइन गेमिंग पर लेते थे सट्टा, महिला बैंककर्मी समेत 3 गिरफ्तार

 
Udaipur ऑनलाइन गेमिंग पर लेते थे सट्टा, महिला बैंककर्मी समेत 3 गिरफ्तार 

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर हिरण मगरी थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई में ऑपरेशन साईबर शील्ड के तह युवती सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीएसटी प्रभारी श्यामसिंह रत्नू ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी भोले-भाले लोगों को लालच देकर अवैध रूप से संचालित गेमिंग वेबसाइट पर क्रिकेट व अन्य खेलों पर सट्टे का दांव लगवाने के लिए प्रेरित करते थे। दांव पर लगाए रुपयों को आम व्यक्तियों को धोखे में रख उनके नाम पर खुलवाए गए बैंक खातों में डलवाकर साइबर ठगी करते थे। आरोपियों के कब्जे से ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से ठगी में उपयोगी लिया गया लेपटॉप, 14 मोबाइल, 331 सिम और विभिन्न फर्मों की मोहरे, 4 चेक बुक, एटीएम कार्ड सहित फर्जी खाता धारकों की पासबुक आदि जब्त की है। आरोपी जब्दशुदा सिमों का उपयोग अवैध गतिविधियों में करते थे। विभिन्न फर्मों की मोहरों का प्रयोग पैसों के लेनदेन व फर्जी तरीके से खाते खोलने में करते थे।

आयुष गेमिंग वेबसाइट की आईडी बनाता, महिला बैंक से सीक्रेट सूचना देती

आरोपी आयुष पुत्र गिरीराज निवासी नाई प्रति​बंधित अवैध गेमिग वेबसाइट पर लोगों को धोखे में डालकर उनके नाम से गेमिंग आईडी बनाता था। आयुष प्रतिबंधित गेमिंग वेबसाइट ऑल पेनल एक्स डॉट कॉम, वर्ल्ड 999, टाइगर 365 और किंग एक्स की आईडी बनाकर ग्राहकों को देता था। वहीं, आरोपी महिला पूजा पुत्री प्रभुराम निवासी सिरोही एक्सिस बैंक में जॉब करती। वह आयुष के कहने पर भोले-भाले लोगों के एक्सिस बैंक में खाते खुलवाने, किसी खाता धारक के खाते का बैलेंस संबंधित जानकारी देने, आयुष को खाता धारक के बैंक बैलेंस, हस्ताक्षर नमूने सहित अन्य सीक्रेट सूचनाएं देने का काम करती थी। जबकि तीसरा आरोपी राजेन्द्र कुमार पुत्र करताराम लोगों के बैंक खाते खुलवाकर खात धारकों के बैंक खाते का किट उसे आयुष को देता था। ऐसे में तीनों मिलकर गेमिंग वेबसाइट पर क्रिकेट सहित अन्य खेलों पर सट्टे का दांव लगाने के लिए प्रेरित करते थे। व्यक्तियों को धोखे में रख उनके नाम पर खुलवाए गए बैंक खातों में पैसे डलवाकर उन्हें ऐंठ लेते थे।