Udaipur शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने वाले प्रदेश के 157 समाजसेवियों को किया गया सम्मानित
उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में शैक्षणिक उन्नयन के लिए प्रयासरत है। भामाशाहों की ओर से दिए जा रहे सहयोग से गुणवत्तायुक्त शिक्षा, सुविधाओं के विस्तार हो रहा है। भामाशाहों को विश्वास दिलाता हूं कि उनके द्वारा दान की गई राशि के एक-एक पैसे का सदुपयोग होगा।शिक्षा मंत्री दिलावर रविवार को सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित 28वें राज्यस्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
पहली बार यह प्रदेशस्तरीय समारोह उदयपुर में हुआ। अध्यक्षता जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने की। राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, गोगुन्दा विधायक प्रताप गमेती, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, जिला प्रमुख ममता पंवार, महापौर जीएस टांक, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, देहात जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, प्रमोद सामर, उपमहापौर पारस सिंघवी, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, संस्कृत शिक्षा निदेशक पूनम बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कार्यक्रम की जानकारी दी। निदेशक आशीष मोदी, संयुक्त निदेशक उदयपुर महेंद्रकुमार जैन सहित अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्ष 1995 में तत्कालीन मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत ने भामाशाह सम्मान की परिपाठी शुरू की, जो अब भी कायम है। इस साल प्रदेश के विद्यालयों के लिए 140 करोड़ से अधिक राशि भामाशाहों के माध्यम से मिली। इससे स्कूलों में भौतिक सुविधाओं के साथ ही कई संसाधन मिले।
सर्वाधिक 14.11 करोड़ दान रावतभाटा से
समारोह में प्रदेशभर के 157 भामाशाह मौजूद थे। अतिथियों ने भामाशाहों को शिक्षा विभूषण, शिक्षा भूषण की उपाधि से नवाजा। समारोह के नोडल अधिकारी व संयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा) महेंद्र कुमार जैन ने बताया कि सर्वाधिक 14 करोड़ 11 लाख 57 हजार रुपए का दान देकर न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया रावतभाटा ने ने दिया।