Udaipur अगस्त में 127625 हवाई यात्रियों ने किया सफर, इस महीने बढ़ेगी संख्या
उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर लगातार 24वें माह एक लाख पार यात्रीभार रहा। एयरपोर्ट पर जुलाई की तुलना में अगस्त में 6440 ज्यादा यात्रियों ने सफर किया। जुलाई में 121185 यात्रियों का आवागमन हुआ था, जो अगस्त में बढ़कर 127625 पर जा पहुंचा।
जुलाई में 121185 और जून में 112871 यात्री थे। एयरक्राफ्ट मूवमेंट भी जुलाई (1105) के मुकाबले अगस्त (1191) में ज्यादा रहा। एयरपोर्ट पर नवंबर 2023 से हर माह एक लाख पार यात्रीभार चल रहा है। बीते माह यात्रीभार बढ़ने की खास वजह मानसून सीजन रहा। 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस से टूरिस्ट सीजन की शुरुआत होने जा रही है। साथ ही फतहसागर, पिछोला झील, बड़ी तालाब सहित अन्य जलाशय लबालब हो चुके हैं। इससे पर्यटकों की संख्या में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। इस साल 8 माह में सर्वाधिक यात्रीभार मार्च माह में रहा। तब 1,50,996 यात्रियों ने हवाई सफर किया था।