Udaipur कार्रवाई के भय में अपात्रों का ‘ऑनलाइन सरेंडर’, दस हजार लोग बाहर हुए
Feb 8, 2025, 13:30 IST

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुरराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से अपात्र लोगों के नाम हटाने का क्रम जारी है। अपात्र लोगों के स्वेच्छा से लाभ नहीं छोडऩे पर खाद्य विभाग की ओर से कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। ऐसे में अब तक दस हजार से ज्यादा लोग बेजा लाभ छोडऩे का आवेदन कर चुके हैं। खास बात ये कि विभाग ने आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन भी कर रखी है। ऐसे में एक हजार से ज्यादा लोग ऐसे हैं, जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन से लाभ सरेंडर किया है।खाद्य सुरक्षा से अपात्र लोगों को बाहर करने के लिए अभियान जोरों पर है। पहले प्रक्रिया 31 जनवरी तक ही थी, लेकिन लगातार लोगों के आवेदन आते देख विभाग ने अंतिम तारीख फरवरी अंत तक बढ़ाई। जहां एक ओर लोग आगे चलकर लाभ छोड़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर विभाग की ओर से नोटिस भी दिए जा रहे हैं। अभी तक जिले में 56 परिवारों को नोटिस दिए जा चुके हैं। इनमें गोगुन्दा-खेरवाड़ा-कोटड़ा-झाड़ोल के 10-10, उदयपुर शहर के 13 और वल्लभनगर के 3 परिवारों को नोटिस दिए हैं।
वेबसाइट पर विकल्प
खाद्य सुरक्षा के अपात्र होने पर लाभ त्यागने के लिए ऑनलाइन विकल्प खाद्य विभाग की वेबसाइट फूड डॉट राजस्थान डॉट गॉव डॉट इन पर दिया गया है। इससे आवेदन करके ही लाभ त्याग सकते हैं। इसके लिए विभागीय कार्यालय या राशन डीलर के पास जाने की जरुरत नहीं।
कराया जाएगा सर्वे...
खाद्य सुरक्षा में अपात्र लोगों की ओर से लाभ छोडऩे को लेकर आवेदन लिए जा रहे हैं। अंतिम तिथि के बाद सर्वे कराया जाएगा। फिर भी कोई अपात्र मिलता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ब्लॉक- आवेदन लोगों पालिका की संया
बड़गांव 18 75
भींडर 12 42
फतहनगर 04 16
गिर्वा 60 251
गोगुन्दा 05 23
झाड़ोल 14 53
कानोड़ 02 09
खेरवाड़ा 17 67
कुराबड़ 37 150
मावली 24 102
नयागांव 24 95
ऋषभदेव 10 34
सायरा 05 30
उदयपुर 34 136
वल्लभनगर 18 72
कुल 284 1155