Udaipur बीजेएस के स्नेह मिलन में घोषणा, दस हजार जैन शक्ति कार्ड बनाए जाएंगे
कार्यक्रम का शुभारंभ नवकार महामंत्र और मंगलाचरण से हुआ। महिला विंग की अध्यक्षा मीना कावड़िया ने स्वागत गीत गाया। बीजेएस परिवार के सदस्यों ने 555 दीपों से माता महालक्ष्मी की आरती की। संचालन कार्यकारी अध्यक्ष दीपक सिंघवी तथा आभार ज्ञापन यूथ विंग के महामंत्री आयुष वक्तावत ने किया।
कमर तक पानी में खड़े रहकर की उगते सूरज की अगवानी और पूजाबिहारी समाज की ओर से चार दिवसीय छठ पूजा महोत्सव 20 नवंबर को उगते हुए सूरज की पूजा के साथ ही संपन्न हुआ। सोमवार को सुबह 5 बजे से ही शहर के फतहसागर झील और गोवर्धन सागर पर जुटे और महिलाएं कमर तक पानी में खड़े रहकर सूर्योदय का इंतजार किया। ठीक सुबह 6.54 बजे सूर्योदय हुआ और जयकारों के साथ महिलाओं ने पानी में खड़े रहते हुए ही सूरज की पूजा करना शुरू कर दिया। करीब 15 मिनट तक पूजा अर्चना करने के बाद भोग धराया गया। गोवर्धन सागर छठ पूजा आयोजन समिति के सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बिहारी समाज और पूर्वोत्तर प्रदेशों के लिए यह सबसे बड़ा त्योहार है। इस त्योहार की तैयारियां करीब एक माह पहले से ही शुरू हो जाती हैं। दूसरी ओर सोमवार को व्रत का समापन होने के बाद प्रसाद रिश्तेदार, मित्र, पडौसी आदि को शगुन के रूप में भेजा जाता हैं।