Udaipur इंटाली में सांवरिया सेठ के भजनों पर झूमे श्रद्धालु, हुआ अन्नकूट महोत्सव

इधर, अन्नकूट महोत्सव से पूर्व बैल दौड़ प्रतियोगिता में शामिल होने वाले बैल मालिकों को पारितोषिक देकर सम्मान किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक टीम द्वारा आकर्षक सजावट एवं बैलों के रखरखाव संबंधी सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर निर्णय किया गया। इसमें लोगर लाल गाडरी, वेणीराम गाडरी, रामलाल भील, नाथू लाल गाडरी आदि को सम्मान किया गया। साथ ही प्रत्येक बैल जोड़ी मालिकों को प्रोत्साहन स्वरुप पारितोषिक प्रदान किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच अन्नु भरत मेनारिया ने गौशाला टीम शोभालाल एवं गन्ना लूट कार्यक्रम के मुख्य सहयोगकर्ता भूरालाल खारोल का सम्मान किया। खेरोदा कस्बे के राजपूत समाज व मेनारिया समाज के चारभुजा मंदिर में अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। गोवर्धन पूजा के दिन मंदिर परिसर के यहां गोबर से गोवर्धन की प्रतिमा बनाई गई। शाम को भगवान चारभुजा नाथ के छप्पन भोग धराए गए। जिसमें विभिन्न प्रकार की मिठाईयां, फल आदि शामिल थे। इस दौरान ठाकुरजी का भव्य शृंगार कर महाआरती की गई। महाआरती के बाद अन्नकूट के प्रसाद का वितरण किया गया। मंदिर प्रांगण में भक्तों ने ठाकुरजी व छप्पन भोग के दर्शन किए।