Aapka Rajasthan

Holi के माहौल में ट्रेनों में सफर होगा चुनौतीपूर्ण! यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने चलाई दो स्पेशल गाड़ियाँ, यहां देखिए शेड्यूल

 
Holi के माहौल में ट्रेनों में सफर होगा चुनौतीपूर्ण! यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने चलाई दो स्पेशल गाड़ियाँ, यहां देखिए शेड्यूल 

उदयपुर न्यूज़ डेस्क - 13-14 मार्च को होली के कारण उदयपुर से आने-जाने वाली लगभग सभी ट्रेनों में वेटिंग है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से उदयपुर से दो स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। दोनों ट्रेनें उदयपुर से उत्तर प्रदेश, झारखंड होते हुए पटना और फारबिसगंज तक चलेंगी।

उदयपुर सिटी-पटना साप्ताहिक स्पेशल: यह ट्रेन 11 से 25 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार को रात 11 बजे रवाना होगी। गुरुवार को सुबह 3:30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में 13 मार्च से 27 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को पटना से सुबह 6 बजे चलेगी और शुक्रवार को दोपहर 12:20 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। इसमें 22 कोच होंगे, जिसमें 2 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 3 थर्ड एसी इकॉनमी, 5 स्लीपर, 4 सामान्य श्रेणी और 2 पावर कार कोच होंगे।

उदयपुर सिटी-फारबिसगंज: साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 11 और 18 मार्च को प्रत्येक मंगलवार को शाम 4:05 बजे उदयपुर सिटी से रवाना होगी। यह गुरुवार सुबह 5:30 बजे फारबिसगंज (बिहार) पहुंचेगी। वापसी में यह 13 और 20 मार्च को प्रत्येक गुरुवार को सुबह 9 बजे फारबिसगंज से चलेगी और शनिवार रात 12:40 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। इस ट्रेन में 16 कोच होंगे, जिसमें 1 सेकंड एसी, 3 थर्ड एसी, 1 थर्ड एसी इकॉनमी, 5 स्लीपर, 4 सामान्य श्रेणी, 1 पावर कार और 1 गार्ड कोच होगा।

दैनिक ट्रेनों में भी भीड़
यही स्थिति सप्ताह में 2-3 बार चलने वाली ट्रेनों जैसे उदयपुर से पाटलिपुत्र जाने वाली हमसफर ट्रेन, मुंबई जाने वाली त्रि-साप्ताहिक बांद्रा सुपरफास्ट, मैसूर एक्सप्रेस और अन्य ट्रेनों में भी है। होली के आसपास की तिथियों पर दैनिक ट्रेनों में भी वेटिंग है। खजुराहो एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास में 206 तक वेटिंग है। इनके अलावा मार्च के अंत तक सभी एसी कोच में वेटिंग है।
उदयपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली चेतक एक्सप्रेस में होली के आसपास थर्ड एसी में 80, सेकंड एसी में 45 और फर्स्ट एसी में 18 की वेटिंग है। मेवाड़ एक्सप्रेस में भी फर्स्ट एसी से लेकर स्लीपर तक सभी फुल हैं। 100-150 की वेटिंग है।

चार साप्ताहिक ट्रेनें, सभी में वेटिंग
उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी: हर शनिवार चलती है। होली से पहले 8 मार्च को उदयपुर से रवाना होगी। स्लीपर में 81, थर्ड एसी में 38 और थर्ड इकोनॉमी में 23 की वेटिंग है।
अनन्या एक्सप्रेस: ​​हर सोमवार उदयपुर से कोलकाता चलती है। 10 मार्च को स्लीपर में 66, थर्ड एसी में 36, सेकंड एसी में 20, फर्स्ट एसी में 3 की वेटिंग है।
कामाख्या कविगुरु: हर सोमवार चलती है। नॉर्थ ईस्ट की एकमात्र ट्रेन है। 10 मार्च को स्लीपर में 70, थर्ड एसी में 24, थर्ड इकोनॉमी में 15 की वेटिंग है। 
उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस : यह हर शनिवार को उदयपुर से पश्चिम बंगाल जाती है। 8 मार्च को स्लीपर क्लास में 66 और थर्ड एसी में 30 की वेटिंग लिस्ट है। 

4 दिन लंबा वीकेंड, होली मनाने उदयपुर पहुंचेंगे पर्यटक
लेक सिटी देशभर के पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में से एक है। इस बार होली पर लंबा वीकेंड (13-16 मार्च) होने से लोगों में बाहर से उदयपुर आने के लिए काफी उत्साह है। यही वजह है कि 8 से 17 मार्च तक ट्रेनों में कोई टिकट नहीं बचा है। साप्ताहिक ट्रेनों से लेकर नियमित ट्रेनों में होली के आसपास की तारीखों की सभी सीटें फुल हैं। ट्रेनों में 50-250 की वेटिंग लिस्ट है। प्रीमियम कोच जैसे फर्स्ट एसी, सेकंड एसी कोच में भी वेटिंग है। उदयपुर आने वाली ज्यादातर भीड़ मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद जैसे शहरों से होती है।