Udaipur नए साल का जश्न मनाने जिले में पर्यटकों की उमड़ी भीड़, बोटिंग के लिए लगी कतारें

थीम और कॉम्पिटिशन का मजा : न्यू ईयर सेलिबे्रशन में बहुत से होटल्स व रेस्टोरेंट्स में थीम बेस्ड पार्टी ऑर्गेनाइज की जाएगी। कहीं ट्रेडिशनल थीम थी तो कहीं रेट्रो थीम, कहीं ड्रेस कोड रखा गया था तो कहीं नियोन कलर थीम रखी गई है। डेकोरेशन भी थीम के आधार पर ही किया जा रहा है। पार्टी में भाग लेने वाले कपल्स व लोगों के लिए कई तरह के मजेदार गेम भी रखे गए हैं। कई में बेस्ट डांस, बेस्ट ड्रेस्ड, बेस्ट कपल आदि के प्राइजेज भी होंगे।
गाला डिनर का आनंद : होटल्स व रेस्टोरेंट्स में न्यू ईयर ईव के लिए स्पेशल गाला डिनर का अरेंजमेंट किया गया है। कहीं पूरा राजस्थानी फूड तो कहीं इटैलियन, थाई, मैक्सिकन और कहीं चाइनीज यानी कि टेबल पर पूरा वेस्टर्न फूड। वेज और नॉन वेज की कई वैरायटीज अवेलेबल होंगी। जितने बड़े होटल्स, उतना ही स्पेशल मेन्यू। टूरिस्ट की पसंद को ध्यान में रख कर भी डिशेज को डिनर में शामिल किया गया है।
लाइव आर्टिस्ट परफॉरमेंस, डीजे का धमाल
कभी तेज म्यूजिक के साथ पैर थिरकेंगे तो कभी स्लो म्यूजिक के साथ। पार्टी में डांस की जमकर धूम मचाई जाएगी। डांस फ्लोर्स पर जहां कदम थिरकेंगे तो उनको डीजे का भी साथ मिलेगा। कई होटलों ने बाहर से स्पेशल डीजेज को बुलाया है, जो उनकी पार्टी में जान डाल देगा। वहीं, कई होटल्स में स्पेशल आर्टिस्ट व परफॉरमर्स को भी बुलाया गया है, जो सभी गेस्ट का भरपूर एंटरटेनमेंट करेंगे। इसके साथ ही कई तरह के आयोजन किए जाएंगे। जिसमें युवाओं की भागीदारी अधिक रहेगी।