राजस्थान में आज है मदिरा दुकानों के नवीकरण की अंतिम तारीख, अबतक 72 प्रतिशततक प्रक्रिया हुई पूरी

उदयपुर न्यूज़ डेस्क - राजस्थान आबकारी नीति वर्ष 2025-29 के तहत आबकारी विभाग द्वारा शराब की दुकानों के बंदोबस्त की प्रक्रिया में 72 प्रतिशत नवीनीकरण हो चुका है। अंतिम तिथि 12 फरवरी है और आबकारी विभाग को उम्मीद है कि करीब 90 प्रतिशत नवीनीकरण हो जाएगा।प्रदेश में आबकारी विभाग द्वारा शराब की दुकानों के नवीनीकरण की प्रक्रिया जारी है और इसके तहत 11 फरवरी तक 72 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है।
नवीनीकरण की अंतिम तिथि 12 फरवरी है, ऐसे में अनुज्ञापियों के विश्वास और उत्साह को देखते हुए पुरानी शराब की दुकानों का नवीनीकरण किया जा रहा है।आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते ने बताया कि राजस्थान आबकारी एवं मदिरा नियंत्रण नीति वर्ष 2025-29 के तहत पुरानी शराब की दुकानों के नवीनीकरण की प्रक्रिया के तहत अनुज्ञापियों में उत्साह देखा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश की 7665 शराब की दुकानों में से अब तक 5490 शराब की दुकानों का नवीनीकरण कर 72 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पहली बार फरवरी माह में ही आबकारी विभाग शराब की दुकानों के नवीनीकरण का लक्ष्य संभवतः 90 प्रतिशत से अधिक प्राप्त कर लेगा। नवीनीकरण एवं आवंटन से बची दुकानों की ई-बिड के माध्यम से समूहवार ऑनलाइन नीलामी का प्रावधान है।