Udaipur अंबेरी क्षेत्र में दिखे तीनों भालू कुंभलगढ़ या गोगुंदा से आने की आशंका

उदयपुर न्यूज़ डेस्क , उदयपुर शहर से सटे अंबेरी एरिया में दिखाई दिए तीनों भालुओं के गोगुंदा या कुंभलगढ़ से आने की संभावना है। वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट का मानना है कि अंबेरी के जंगल में बेर के पेड़ हैं। अभी उनमें बेर आने का सीजन है। इन्हें खाने के लिए ही भालू इस तरफ मूवमेंट करते हैं। यह क्षेत्र गाेगुंदा-कुंभलगढ़ से जुड़ा हुआ है।बता दें कि तीनों भालुओं को मंगलवार देर रात अंबेरी स्थित मार्बल फैक्ट्री के समीप विचरण करते देखा गया था। कच्ची सड़क पर दौड़ते इन भालुओं का वीडियो वहां से गुजर रहे युवाओं ने बनाया। वन विभाग का मानना है कि आगामी कुछ दिनों तक ये यहां मूवमेंट करते हुए देखे जा सकते हैं।
फायदा...जंगल के एरिया को बढ़ाने में भी मददगार हैं भालू
वन विभाग के अधिकारियाें के अनुसार इस जंगल में भालू हाेना यहां की जैव विविधता काे दर्शाता है। भालू फलाें काे खाने के बाद इनके बीजाें को जंगल में इधर-उधर फेंक देते हैं। इससे जंगल भी बढ़ता है। वर्ष 2023 की 13 दिसंबर को नाथद्वारा हाइवे पर चीरवा टनल के समीप एक भालू की वाहन की टक्कर से मौत हो गई थी। इससे पहले जून 2021 में रामा गांव में दाे भालू काे घूमते हुए देखा गया था। उस समय वन विभाग के ट्रैप कैमरे में भी भालू काे देखा गया था। जिले में जयसमंद सेंचुरी में 3 और फुलवारी की नाल में करीब 40 भालू माैजूद हैं।