Aapka Rajasthan

Udaipur सेPrayagraj जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन में मिलेगी खाने-पीने से लेकर ठहरने तक की व्यवस्था, यहां देखिए पूरा शेड्यूल

 
Udaipur सेPrayagraj जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन में मिलेगी खाने-पीने से लेकर ठहरने तक की व्यवस्था, यहां देखिए पूरा शेड्यूल 

उदयपुर न्यूज़ डेस्क - उदयपुर से प्रयागराज के लिए मंगलवार सुबह स्पेशल ट्रेन रवाना हुई। IRCTC की ओर से चलाई जा रही ट्रेन में 300 यात्री कुंभ स्नान के लिए उदयपुर से रवाना हुए। इस ट्रेन में एसी और नॉन एसी दो श्रेणियों में यात्रा कराई जा रही है। यह ट्रेन 24 फरवरी को वापस आएगी।क्षेत्रीय रेल प्रबंधक महेंद्र देपाल ने बताया कि IRCTC की स्पेशल ट्रेन मंगलवार सुबह 8.30 बजे सिटी रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। यह ट्रेन चित्तौड़गढ़, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, अलवर, मथुरा, आगरा, काशी विश्वनाथ-वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या होते हुए 24 फरवरी को वापस आएगी। यात्रियों के परिजन सुबह स्टेशन पहुंच गए। यात्रियों को माला पहनाकर यात्रा की शुभकामनाएं देकर विदा किया गया।

यह रहेगा यात्रा का शेड्यूल
यह 18 फरवरी को सुबह 8.30 बजे उदयपुर से रवाना हुई। 19 फरवरी को बनारस पहुंचेगी। यात्रियों को गंगा आरती दिखाई जाएगी, रात्रि विश्राम बनारस में होगा। 20 फरवरी को प्रयागराज के लिए प्रस्थान होगा। महाकुंभ गांव के टेंटों में तीर्थयात्रियों के लिए रहने और खाने की व्यवस्था होगी। भोजन के बाद तीर्थयात्रियों को कुंभ के लिए भेजा जाएगा और रात्रि विश्राम भी टेंटों में होगा।

21 फरवरी को तीर्थयात्रियों को सड़क मार्ग से वाराणसी भेजा जाएगा। वहां उन्हें काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन, हनुमान मंदिर और तुलसी मानस मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे। रात्रि विश्राम वाराणसी में ही होगा। 22 फरवरी को उन्हें ट्रेन से अयोध्या ले जाया जाएगा और राम जन्मभूमि और हनुमान गढ़ी के दर्शन के बाद 24 फरवरी को ट्रेन उदयपुर के लिए रवाना होगी।