Udaipur एमकेएम फुटबॉल प्रतियोगिता का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला रोमांचक रहा

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर अखिल भारतीय मोहन कुमार मंगलम हिंद जिंक फुटबॉल प्रतियोगिता का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच केयुएफसी कश्मीर और आरएमएसए पंजाब के बीच हुआ। रोमांचक मुकाबले में 40 मिनट तक दोनों टीमें बराबरी पर रही। जिससे दर्शकों की हूटिंग बढ़ गई। मैच की के 36वें मिनट में कश्मीर को कॉर्नर मिला, लेकिन वे गोल नहीं कर पाए। बॉल को पंजाब के खिलाड़ी सूरज कुमार ने सेंटर से लेकर बढ़ते हुए अकेले कश्मीर के खिलाड़ियों को छकाते हुए गोली को चकमा देकर गोल कर दिया। वहीं मैच के 43वें मिनट में कश्मीर के ललित कुमार ने डी के बाहर से शानदार शॉट मारा जो सीधे गोल में तब्दील हो गया। जिस पर दोनों टीमें फिर से बराबरी पर पहुंच गई। मैच समाप्ति तक दोनों ही टीमें एक-एक गोल की बराबरी रही, जिसके बाद पेनल्टी शूट का सहारा लिया। पेनल्टी शूटआउट में कश्मीर की टीम ने तीन के मुकाबले पांच गोल कर जीत हासिल की।
इसके साथ ही सेमीफाइनल में भी प्रवेश किया। रेफरी तरुण विश्वास थे। मैच कमिश्नर भैरू रतन ओझा है। आयोजन सचिव लालू राम मीणा ने बताया कि 24 जनवरी को प्रतियोगिता का तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला एमएफए नीमच औ आरटीएफ फुटबॉल बाय हैदराबाद के बीच दोपहर 3 बजे खेला जाएगा। जावर माइंस में अखिल भारतीय मोहन कुमार मंगलम हिंद जिंक फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत गुरुवार को खेले गए मैच का दृश्य।