Udaipur स्मार्ट सिटी की सड़कें इतनी चिकनी हो गईं कि फिसलने लगे वाहन, अब कर रहे खुरदरा
Jan 24, 2025, 11:40 IST

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर वॉल सिटी के अंदर ढलान (घाटियां) की सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है। इस कारण वाहन चालक हादसे का शिकार हो रहे हैं। इसमें सुधार के लिए स्मार्ट सिटी ने गुरुवार को जगदीश चौक से घंटाघर मार्ग को खुरदरा करने का काम शुरू किया है। इसके लिए ब्रूमिंग मशीन की सहायता ली जा रही है। निगम इसी तरह लाल घाट, नानी गली, कसारों की ओल, किशनपोल और खांजीपीर की सड़कें भी खुरदरी करेगा, ताकि फिसलन खत्म हो सके।स्मार्ट सिटी एसीईओ केपी सिंह चौहान ने बताया कि चारदीवारी के अंदर की सीसी सड़कें 3-4 साल पुरानी हो गई हैं। वाहनों के लगातार आने-जाने से ये चिकनी हो गई हैं। किशनपोल और खांजीपीर को छोड़कर अन्य मार्गों पर होटल-रेस्टोरेंट हैं। इनका तेल युक्त गंदा पानी भी सड़कों पर बहता है। इससे भी फिसलन बनी रहती है।
पिछले कुछ दिनों से जगदीश चौक, घंटाघर मार्ग, लाल घाट, नानी गली, कसारों की ओल, किशनपोल और खांजीपीर समेत कई जगहों से वाहन चालकों के साथ हादसे होने की शिकायतें भी मिल रही थीं। गुरुवार को रखरखाव एजेंसी एलएंडटी को इन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके बाद यह काम शुरू हुआ है।
6 ब्लेड लगे हैं, रोड पर तीन एमएम का कट लगाते हैं
स्मार्ट सिटी के अधिशाषी अभियंता दिनेश कुमार पंचोली ने बताया कि ब्रूमिंग मशीन पूरी तरह से ऑटोमेटिक है। इसमें लगे 6 ब्लेड सड़क पर तीन एमएम का कट लगाकर खुरदरा बनाते हैं। इसे दो व्यक्ति चला सकते हैं। यह मशीन एक दिन में डेढ़ किमी सड़क को सुधार सकती है।