Udaipur के ब्लाइंड मर्डर केस में हुआ अबतक का सबसे सनसनीखेज खुलासा, सामने आई हत्या की वजह

उदयपुर न्यूज़ डेस्क - भदेसर थाना पुलिस व साइबर सेल ने रूण्डेरा निवासी महिला मीना पत्नी हुकुमी चंद मेनारिया की हत्या के मामले का खुलासा किया है, जिसका शव दो दिन पूर्व भदेसर के हाज्या खेड़ी नदी पुल पर मिला था। पुलिस ने महिला की हत्या के आरोपी रमेश चंद्र पुत्र बाबूलाल निवासी वाना थाना खेरोदा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह कर्ज में डूबा हुआ था और महिला के पैसे नहीं लौटा पा रहा था।
उसने महिला को सोने के आभूषण पहने देखा तो लूटपाट कर उसकी हत्या कर दी और शव को हाज्या खेड़ी नदी पुल पर फेंक कर चला गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गाय-भैंसों की खरीद-फरोख्त का व्यवसाय करता है। उसने मृतका को 10-12 वर्षों से अपनी धर्म बहन बना रखा था और उसके घर आता-जाता था। उसे पता था कि मृतका मीना बाई सोने-चांदी के आभूषण पहनती है। आरोपी नशे व जुए का आदी है। जिसके चलते उस पर लोगों का काफी कर्ज है। यह वीडियो भी देखें
मृतका ने उधार के पैसे भी मांगे थे, इस पर आरोपी ने उधार चुकाने की साजिश रची और मीनाबाई को गाय दिलाने के बहाने गांव से बाहर बुलाया और उसे पिकअप में बिठाकर मंगलवाड़ की ओर ले गया। वहां से चित्तौड़गढ़ में गाय होने की बात कहकर उसे हाज्या खेड़ी पुलिया के पास ले गया और धोखे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।