निर्माण जगत का 'महाकुंभ'... लेकसिटी उदयपुर में इस दिन होगा 'नेक्सनोज 2025' का आयोजन, देशभर के दिग्गज होंगे एकसाथ

लेक सिटी उदयपुर एक बार फिर निर्माण जगत के सबसे बड़े आयोजनों में से एक का गवाह बनने जा रहा है। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती अतिथि गृह सभागार में ''' (कंस्ट्रक्शन एक्सपो एवं नॉलेज सेशन) की औपचारिक घोषणा की गई। इस कार्यक्रम में निर्माण क्षेत्र के तीन प्रमुख स्तंभ डिजाइनर, मटेरियल सप्लायर और बिल्डर्स पहली बार एक मंच पर जुटेंगे। इस आयोजन की जानकारी देते हुए आयोजक एवं इंटीरियर डिजाइनर कंचन शर्मा ने बताया कि नेक्सनोज की शुरुआत वर्ष 2018 में उदयपुर से ही हुई थी। इस बार इसका आठवां संस्करण 19 से 21 दिसंबर 2025 तक उदयपुर के शुभकेसर गार्डन में आयोजित किया जाएगा। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में देशभर की अग्रणी कंपनियां भवन निर्माण, इंटीरियर डेकोरेशन और रियल एस्टेट से जुड़ी नवीनतम तकनीकों और उत्पादों की प्रदर्शनी पेश करेंगी।
प्रदर्शनी और सम्मेलन में देशभर से विशेषज्ञ आएंगे
हर साल उदयपुर और आसपास के क्षेत्रों से करीब 6000 दर्शक इस एक्सपो को देखने आते हैं। इसके साथ ही तीन दिवसीय सम्मेलन का भी आयोजन किया जाता है। इसमें देशभर से करीब 125 आर्किटेक्ट, इंजीनियर और डिजाइनर भाग लेते हैं। स्थानीय पेशेवरों को मिलाकर यह आंकड़ा 350 से अधिक प्रतिभागियों तक पहुंचता है। इस वर्ष इसमें और वृद्धि होने की उम्मीद है। आर्किटेक्ट अपूर्व अजमेरा ने नेक्सनोज को उदयपुर के निर्माण क्षेत्र के लिए नवाचार और सहयोग की दिशा में मील का पत्थर बताया। इस आयोजन का अकादमिक सहयोग मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के आर्किटेक्चर कॉलेज द्वारा किया जा रहा है।
छात्रों को मिलेगा व्यावहारिक ज्ञान
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के आर्किटेक्चर विभाग के डॉ. अविनाश पंवार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। उन्हें देश की विभिन्न वास्तुकलाओं के बारे में जानकारी मिलती है। साथ ही विभिन्न प्रकार के भवन डिजाइन भी सीखे जाते हैं। एक ही छत के नीचे देश और दुनिया के आर्किटेक्ट से मिलना और नए नवाचारों के बारे में जानना महत्वपूर्ण है। हाल ही में तकनीक में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में छात्रों को यह जानकारी होना जरूरी है।