Aapka Rajasthan

उदयपुर सहित देशभर में नीट पीजी-2024 में i सदीं तक चलेगी ज्वाइनिंग प्रक्रिया, यहां देखिए पूरा शेड्यूल

 
उदयपुर सहित देशभर में नीट पीजी-2024 में i सदीं तक चलेगी ज्वाइनिंग प्रक्रिया, यहां देखिए पूरा शेड्यूल 

उदयपुर न्यूज डेस्क - नीट पीजी-2024 की प्रवेश काउंसलिंग का शेड्यूल उदयपुर समेत देशभर में मार्च तक जारी रहेगा। सीटों के लिए आवेदन 6 से 8 मार्च तक लिए जा चुके हैं। अब 12 मार्च को सीटें आवंटित की जाएंगी। विद्यार्थियों को 13 से 20 मार्च तक मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेना होगा।

केंद्रीय काउंसलिंग के लिए 733 पीजी सीटें खाली हैं। इन पर भी प्रवेश लिए जाएंगे। शिक्षा विशेषज्ञ देव शर्मा के अनुसार कुल खाली सीटों में से मात्र 33 प्रतिशत ही मैनेजमेंट कोर्ट की सीटें हैं। शेष सभी 67 प्रतिशत खाली सीटें सरकारी कोटे की हैं। एमसीसी ने स्पष्ट किया है कि जिन विद्यार्थियों को पहले दो राउंड में सीटें आवंटित हुई थीं और उन्होंने प्रवेश ले लिया, वे इस राउंड में पात्र नहीं होंगे।

जिन विद्यार्थियों को स्ट्रे वैकेंसी राउंड में सीटें मिल गई हैं और उन्होंने कॉलेज में प्रवेश नहीं लिया है, वे भी इस राउंड के लिए पात्र नहीं होंगे। स्ट्रे वैकेंसी राउंड में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की सूची उपलब्ध कराई जाएगी। ऑल इंडिया कोटे से स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड में सीटें पाने वाले विद्यार्थियों को राज्य एजेंसियों द्वारा इस काउंसलिंग से बाहर रखा जाएगा।

स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए नए सिरे से पंजीकरण कराना होगा
स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए नए सिरे से पंजीकरण कराना होगा। सरकारी कॉलेजों में दाखिला लेने वाले छात्रों को 50,000 रुपये और डीम्ड यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों में दाखिला लेने वाले छात्रों को 3 लाख रुपये सिक्योरिटी के तौर पर जमा कराने होंगे।