Aapka Rajasthan

गुजरात से उदयपुर लौट रहे युवकों की कार देखते ही देखते बनी आग का गोला! कुछ ही मिनटों में जलकर हुई राख, जाने कैसे हुआ हादसा

 
गुजरात से उदयपुर लौट रहे युवकों की कार देखते ही देखते बनी आग का गोला! कुछ ही मिनटों में जलकर हुई राख, जाने कैसे हुआ हादसा 

उदयपुर-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर डिवाइडर से टकराने के बाद कार में आग लग गई। कार के दरवाजे लॉक नहीं हुए, जिससे कार में सवार गुजरात के मेहसाणा निवासी युवकों ने बाहर निकलकर जान बचाई। देखते ही देखते कार जलकर राख हो गई। एक बाइक सवार घायल हो गया। उसे हाईवे एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान हाईवे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

नेशनल हाईवे पर गोगुंदा में बायण माता के सामने यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर बायण माता मंदिर के सामने कट पर तेज गति से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक को टक्कर मारने के बाद कार डिवाइडर से टकराकर रुक गई और उसमें आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- कार में 3 युवक सवार थे। कार में उनका काफी सामान था। जैसे ही कार डिवाइडर से टकराई और उसमें आग लगी तो युवक बाहर निकल आए।

अपना सामान बचाने के लिए लोगों ने अपने स्तर पर ही कार से सामान बाहर निकाला, इस बीच आग ने विकराल रूप ले लिया और कार जल गई। इससे पहले कि उदयपुर फायर स्टेशन को आग की सूचना दी जाती, लोगों ने पास से पानी का टैंकर मंगवाकर आग बुझाई लेकिन तब तक पूरी कार जल चुकी थी। यह कार उदयपुर से पिंडवाड़ा जा रही थी।