Aapka Rajasthan

Udaipur में राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 31 से शुरू

 
Udaipur में राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 31 से शुरू 

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर विप्र महासेना की और से 31 दिसंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक प्रदेश स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।सेना के संस्थापक पराग शर्मा ने बताया कि विप्र महासेना के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ हेमंत जोशी के नेतृत्व में टूर्नामेंट का आयोजन होगा। राजस्थान प्रदेश से 50 टीमें इसमें शामिल होगी।

आयोजन की जानकारी देते विप्र महासेना के पदाधिकारी - Dainik Bhaskar

शर्मा ने बताया कि गींताजलि ग्राउंड पर होने वाली प्रतियोगिता में विजेता टीम को 21,000 रुपए एवं उप विजेता को 11,000 रुपए राशि दी जाएगी। इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी को सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा खेलो इंडिया जीतो इंडिया की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए विप्र महासेना इस तरह के आयोजन करती है।शर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट में हर विजेता टीम को मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगां.