उदयपुर में तेज रफ्तार का कहर! कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 15 फीट दूर जाकर गिरे युवक की टूटी हड्डी

उदयपुर में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही युवक करीब 15 फीट उछलकर सड़क किनारे दुकान की दीवार से जा टकराया। घटना शहर के बापू बाजार में रात करीब 1 बजे हुई। हादसे में युवक का पैर टूट गया। इधर, इस मामले का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें हादसे की पूरी घटना कैद हो गई।
कार के बोनट का हिस्सा भी टूटकर गिर गया
घटना शहर के बापू नगर स्थित कृष्णा कोल्ड ड्रिंक्स दुकान के बाहर हुई। बाइक सवार नेहरू बाजार से बापू बाजार की तरफ आ रहा था। उसी समय सूरजपोल की तरफ से एक कार तेज रफ्तार से आ रही थी।उसी समय कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार सड़क से दीवार पर जा गिरा। हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, कार के बोनट का कुछ हिस्सा भी टूट गया। घायल बाइक सवार काफी देर तक सड़क पर पड़ा रहा।
हादसे के बाद घायल युवक वहीं दर्द से तड़पता रहा। जबकि कार सवार मौके से फरार हो गया। घायल बाइक सवार काफी देर तक दर्द से कराहता रहा। इस दौरान कुछ लोग वहां पहुंचे और उसे एमबी अस्पताल में भर्ती करवाया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि पीड़ित की ओर से अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।