होटल में अचानक शुरू हुई सांपों की 'रैली'! उदयपुर के रिसॉर्ट से निकले 18 कोबरा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO
कहते हैं कि श्रावण मास में साँपों का दिखना शुभ माना जाता है। लेकिन जब एक-एक करके 18 साँप एक जगह इकट्ठा हो जाएँ, तो दहशत फैलना लाज़मी है। उदयपुर के सेवाश्रम थाने के पास स्थित एक होटल में भी कुछ ऐसा ही हुआ। होटल के बगीचे में एक कोबरा और उसके 18 साँप मिलने से हड़कंप मच गया।
एक साथ 18 कोबरा स्नेक को देखकर रोंगटे खड़े हो गए...स्नेक कैचर चमन सिंह ने सुरक्षित रेस्क्यू किया...#उदयपुर की होटल में मिला सांपों का झुंड.#Udaipur #snake #snakecatcher #resque #hotel_garden #kobra #कोबरा pic.twitter.com/bNPBW7dICX
— Kapil Shrimali (@KapilShrimali) July 21, 2025
कबाड़ में बना था घोंसला
जानकारी के अनुसार, होटल के बाहर बगीचे में काफी समय से कबाड़ जमा था। जब इस कबाड़ को हटाया जा रहा था, तो कोबरा और उसका परिवार दिखाई दिया। इतने सारे साँपों को एक साथ फन फैलाए देखकर होटल कर्मचारियों के पसीने छूट गए। उन्होंने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी।
रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया
होटल संचालक ने तुरंत वन्य प्राणी रेस्क्यू सेंटर की टीम को सूचित किया और रेस्क्यू करवाया। रेस्क्यू टीम के अध्यक्ष डॉ. चमन सिंह चौहान ने बताया कि होटल में एक कोबरा और 18 साँप मिले। टीम ने सभी साँपों को रेस्क्यू कर जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया। गनीमत रही कि कोबरा ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुँचाया।
कोबरा साँप 12 से 20 अंडे देता है
चौहान ने बताया कि कोबरा एक बार में 12 से 20 अंडे देता है। कुछ दिनों में अंडों से लार्वा निकल आते हैं। इसके बाद, साँप अपने लार्वा को खुद ही मार देता है, लेकिन यह पहली बार है कि किसी कोबरा ने किसी लार्वा को नुकसान नहीं पहुँचाया है।
