शर्मसार हुई ममता! उदयपुर में नवजात को पुलिया से फेंकने की घटना, गंभीर चोटों के साथ मिला शव

उदयपुर न्यूज डेस्क - पंचवटी स्थित गुमानिया पुलिया के नीचे गंदगी के बीच नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों ने नवजात का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। आशंका जताई जा रही है कि नवजात बालक था, जिसका शव सफेद चादर में लिपटा हुआ था। उसके सिर व पेट पर खून के निशान थे। नवजात को करीब 20 फीट ऊंची पुलिया से सीधा नीचे फेंका गया। इस दौरान पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलने पर अंबामाता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। घटना का पता चलते ही पुलिया पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इससे ट्रैफिक जाम हो गया। पुलिस ने भीड़ को हटाकर यातायात व्यवस्था बहाल कराई। नवजात के शव को एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। माना जा रहा है कि रात को किसी ने नवजात को फेंका। पुलिस नवजात को किसने फेंका इसकी जांच कर रही है और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
झाड़ियों में फेंकी नवजात बालिका
गोगुंदा. सायरा थाना क्षेत्र के पुनावली के मदरेंचों का गुड़ा में मंगलवार को झाड़ियों में नवजात बालिका मिली। रोने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बालिका को सायरा अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे उदयपुर सामान्य अस्पताल रेफर कर दिया। थानाधिकारी प्रवीण सिंह जुगतावत ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली कि गांव के पास झाड़ियों में नवजात बालिका पड़ी है। पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।