Udaipur में विजिबिलिटी कम होने से कई फ्लाइट्स डायवर्ट, तेज बारिश

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर में शुक्रवार को अलसुबह सर्द मौसम की पहली बारिश(मावट) हुई। जिससे मौसम ठंडा हो गया। रात करीब 2 बजे हल्की बूंदाबांदी हुई थी। इसके बाद अलसुबह 6 बजे तेज बिजली कड़कने के साथ रिमझिम बारिश शुरू हो गई। जो करीब आधे घंटे तक होती रही। उदयपुर में सुबह से ही कोहरा छाया हुआ है और शीतलहर का प्रकोप जारी है।वहीं, विजिबिलिटी कम होने के कारण महाराणा प्रताप एयरपोर्ट से कुछ फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया। इनमें जयपुर-उदयपुर फ्लाइट (6ई7465), मुंबई-उदयपुर (6ई5038), दिल्ली-उदयपुर (6ई2103), हैदराबाद-उदयपुर (6ई846) और इंदौर-उदयपुर (6ई7424) के बीच उड़ाने भरने वाली फ्लाइट डायवर्ट की गई है।
उदयपुर में लगातार तीसरे शुक्रवार को भी सूरज नहीं निकला है। बताया जा रहा है कि राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने के से बारिश(मावट) हो रही है। लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव तापते दिख रहे हैं तो कहीं ऊनी कपड़े व जैकेट पहनकर बचाव करते नजर आ रहे हैं। दिन का तापमान 16 डिग्री और रात का करीब 10 डिग्री सेल्सियस है।
अन्य जिलों में भी हुई बारिश, अगले तीन भी छाए रहेगा कोहरा
उदयपुर के अलावा प्रदेश में सीकर, अजमेर, जयपुर, झुंझुनूं, चुरू, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और कोटपुतली-बहरोड में शुक्रवार सुबह बारिश हुई। जिसके कारण तापमान में गिरावट आने से सर्दी बढ़ गई है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बारिश और कई जगह ओले गिरने की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने 15 जिलों में ओरेंज 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, अगले तीन दिन घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है।