Udaipur निगम के 272 प्लॉट घोटाले मामले में दूसरी गिरफ्तारी, SOG की जांच जारी
उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर नगर निगम उदयपुर के 272 प्लॉटों के बहुचर्चित घोटाले के मामले में एसओजी ने दूसरी गिरफ्तारी की है। एसओजी ने आरोपी किशन लाल निवासी एकलव्य बस्ती, मल्लातलाई को गिरफ्तार किया है। आरोपी किशनलाल ने हिरणमगरी में बेचे गए एक प्लॉट के 7 लाख रुपए अपने खाते में लिए थे। इसके बाद इन पैसों को दो आरोपियों के जरिए मुख्य आरोपी विक्रम ताकड़िया तक पहुंचाया गया था। एसओजी एएसपी स्वाति शर्मा ने बताया कि साल 2022 में रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
इसमें बताया कि राजेन्द्र धाकड़ ने अधिकारी-कर्मचारियों के साथ मिलकर सेक्टर-11 में निगम के 546 नंबर के प्लॉट के फर्जी दस्तावेज तैयार कराए। किशन पटेल के नाम से लीजडीड और नामांतरण पत्र जारी करवा लिया। फिर सलूंबर निवासी अनिल कचौरिया को 50.01 लाख रुपए में बेच दिया। एसओजी द्वारा आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि राजेन्द्र धाकड़ ने किशन के खाते में 7 लाख रुपए जमा कराए थे। किशन ने यह पैसे निकालकर किशन मारवाड़ी और राकेश सोलंकी को दिए। दोनों ने पैसे विक्रम ताकड़िया तक पहुंचाए। एसओजी ने आरोपी किशनलाल को रिमांड पर लिया है जिससे मामले में आगे पूछताछ जारी है।
इससे पहले वार्ड पंच सहित दो आरोपी हो चुके गिरफ्तार
एसओजी इसी माह में वार्ड पंच सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। दोनों आरोपी जेल में है। जानकारी अनुसार दोनों ही आरोपियों की नगर निगम में खासी पैठ थी। इन्होंने शातिर तरीके से फर्जी दस्तावेज तैयार किए और डमी कैंडिडेट बनाकर भूखडों का सौदा कराया था। इसमें निगम के अफसर और कर्मचारियों की मिलीभगत भी सामने आ रही है जिसकी एसओजी जांच कर रही है।