Udaipur पार्षदों के कार्यकाल समाप्ति के बाद छीने सील-साइन, नहीं बन पा रहे दस्तावेज

इन दस्तावेजों को बनाने में आ रही परेशानी: वर्तमान में आधार कार्ड के अपडेट, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास, आय प्रमाण पत्र, राशनकार्ड, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र।नगर निगम बोर्ड का कार्यकाल 18 नवम्बर को समाप्त हो गया। उसी दिन से शहर के समस्त 70 वार्डों के पार्षद निर्वतमान हो गए। दस्तावेजों पर सील व हस्ताक्षर करने का अधिकार भी उनके पास नहीं रहा। ऐसी स्थिति में वार्डवासियों के कई काम अटक गए। अब तक कार्यकाल समाप्ति के साथ ही हाथोंहाथ नगर निकाय के चुनाव होते है, लेकिन इस बार सरकार शहरी सीमा बढ़ाने और एक राष्ट्र-एक चुनाव की मंशा के चलते चुनाव की तिथि आगे बढ़ा दी।
कई कामों में आ रही परेशानी
रामपुरा मल्लातलाई क्षेत्र में दिनेश पुत्र चुन्नीलाल गमेती की पिछले दिनों मौत हो गई। हॉस्पिटल से मृत्यु प्रमाण पत्र मिला, लेकिन परिजन दस्तावेज के अभाव में अब तक निगम से नहीं ले पाए। परिजनों का कहना था कि पार्षद अब साइन नहीं कर रहे हैं। मृत्यु के बाद प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 21 दिन की समयावधि निकल गई, अब उन्हें तहसीलदार से तस्दीक कर लानी पड़ेगी। दूधिया गणेशजी क्षेत्र में निर्मल पंडित का कहना है कि राशनकार्ड में परिजनों के नाम जुड़वाने के लिए पार्षद से दस्तावेजों से तस्दीक करवाने गया तो मना कर दिया। राजपत्रित अधिकारी बिना जान पहचान साइन नहीं कर रहे। ऐसे स्थिति में क्षेत्र के एक समाजसेवी की मदद से बमुश्किल दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाए।