Aapka Rajasthan

Udaipur सेमारी पालिका में सफाई कर्मचारियों ने काम किया बंद, आमजन परेशान

 
Udaipur सेमारी पालिका में सफाई कर्मचारियों ने काम किया बंद, आमजन परेशान

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर  नगरपालिका व पंचायतीराज व्यवस्था के बीच चल रही खींचतान के बाद सेमारी नगर में पिछले दो वर्ष से विकास पर विराम लग गया है। ऐसे में ग्रामीणों को कई प्रकार की असुविधाएं हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि नगरपालिका के गठन के बाद किसी भी प्रकार का विकास नहीं होने व पालिका के बजट को मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के बजाय अनावश्यक खर्च कर खुर्द-बुर्द कर दिया गया। ग्रामीणों में नगरपालिका को लेकर रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने पुन: ग्राम पंचायत बनाने को लेकर मांग कर दी तथा नगर पालिका पर रोक लग गई।

उसके बाद नगर में सिर्फ साफ-सफाई का कार्य ही हो रहा था, वह भी सफाईकर्मियों को पिछले 2 माह से भुगतान नहीं होने से सफाईकर्मियों ने कार्य बंद कर दिया। सफाईकर्मियों के जमादार नारायण लाल ने बताया कि दो कार्मिकों का पिछले 8 माह से वेतन बकाया है तथा अन्य 37 मजदूरों का पिछले दो माह से वेतन नहीं हुआ है। पूर्व का भी कुछ भुगतान बकाया है। इधर, ठेकेदार सलूबर निवासी दुष्यंत भट्ट ने बताया कि नगरपालिका में अधिशासी अभियंता का पद रिक्त होने व पालिका अध्यक्ष के सलूबर विधायक बनने से पालिका अध्यक्ष का पद रिक्त होने से भुगतान नहीं हो पाया। वर्तमान में नगर पालिका पर स्टे लगा हुआ है। जिससे आगामी दिनों सफाई जारी रखने पर भुगतान को लेकर संशय बना हुआ है। ऐसे में सफाईकर्मियों ने कार्य बंद कर दिया है। जिस कारण नगरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।