Aapka Rajasthan

Udaipur में संघ के स्वयंसेवकों ने पक्षियों के लिए बांध परिण्डे

 
Udaipur में संघ के स्वयंसेवकों ने पक्षियों के लिए बांध परिण्डे

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने ग्रीष्म ऋतु आगमन पर निरीह व बेजुबान पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए नगर के संघ कार्यालय के सामने स्थित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान में पेड़ों पर परिण्डे बांधकर पर्यावरण संरक्षण के लिए पहल को शुरू किया। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि संयोजक मधुकर वरनोती ने बताया कि प्रति वर्ष भीषण गर्मी में स्वयंसेवकों द्वारा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में परिंडे लगाने और उनको चारा पानी देने का कार्य किया जाता है। समाज से आग्रह कि सभी एक-एक परिण्डा अवश्य लगावे जिससे पक्षियों के प्राण बचाए जा सके।

Bird feeders for free birds: Ideal choices for balconies & gardens - Times  of India

इस वर्ष संघ की पर्यावरण सरंक्षण गतिविधि द्वारा पूरे सलुबर जिले में 5 हजार परिण्डे लगाने का लक्ष्य लिया गया है, जिसकी शुरूआत आज से कर ली गई। जिला प्रचारक अंकित कुमार द्वारा अपने घरों की छ्त पर एक एक परिण्डा लगाकर उसमें नियमित पानी भरकर जैव विविधता के साथ ही प्राकृतिक धरोहर को संरक्षित कर भावी पीढी के स्वस्थ एवं सुखी जीवन यापन के लिए पर्यावरण संरक्षण की मुहिम में अपना महत्वपूर्ण सहयोग करने का आह्वाहन किया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने अभियान की शुरुआत करते समय पक्षी बचाओ-परिण्डा लगाओ। गर्मियों में पक्षियों के प्राण बचाएं, सभी एक एक परिण्डा लगाएं, प्यास से तडपते हैं बेजुबान, परिण्डा लगाना पुण्य महान आदि उदघोष लगाकर अन्य लोगो को भी परिण्डे लगाने के लिए उत्साहित किया ।