Udaipur नाथद्वारा से ओखा वाया उदयपुर ट्रेन चलने से 266 किमी सफर होगा कम

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, नाथद्वारा से ओखा (गुजरात) तक के लिए वर्तमान में सप्ताह में एक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन वाया चित्तौड़, रतलाम, बड़ौदा होकर ओखा तक जाती है। इस ट्रेन को वाया उदयपुर, अहमदाबाद किया जाए तो सफर कम होने के साथ किराए में भी कटौती होगी। इससे 266 किलोमीटर का सफर कम हो जाएगा। नाथद्वारा-ओखा-नाथद्वारा गाड़ी संया 19576-19575 सप्ताह में एक दिन चलती है। यह ट्रेन वाया चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, दाहोद, नड़ियाद, अहमदाबाद आदि स्टेशनों से होते हुए जाती है। ऐसे में इस ट्रेन का सफर 1126 किलोमीटर का होता है। यह ट्रेन ओखा से बुधवार सुबह 8.20 बजे रवाना होती है और गुरुवार सुबह करीब 6.25 बजे उदयपुर नाथद्वारा पहुंचती है। इसी तरह गुरुवार शाम 8.30 बजे नाथद्वारा से रवाना होकर दूसरे दिन शुक्रवार शाम करीब 6.50 बजे ओखा पहुंचती है। ऐसे में ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को करीब 22 घंटे का समय लगता है। वहीं नाथद्वारा से ओखा वाया उदयपुर, डूंगरपुर, हिमतनगर अहमदाबाद होकर चलाया जाता है तो यह सफर मात्र 860 किमी का ही रह जाएगा। ऐसे में नाथद्वारा से ओखा तक के सफर में 266 किलोमीटर की कमी आएगी।
ओखा से द्वारका की दूरी 45 किमी
ओखा से 40 से 45 किलोमीटर की दूरी पर प्रसिद्ध धर्मस्थल द्वारका मौजूद है। ऐसे में नाथद्वारा से ओखा सप्ताह में एक दिन चलने वाली ट्रेन को वाया उदयपुर, अहमदाबाद प्रतिदिन किया जाए। इससे श्रीनाथजी के दर्शन करने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। मेवाड़ और आसपास के लोग द्वारका दर्शन करने भी जा सकते हैं।
4 से 5 घंटे बचेंगे
नाथद्वारा-ओखा-नाथद्वारा ट्रेन का रूट बदला जाता है तो किलोमीटर कम होने के साथ ही यात्रा समय में 4 से 5 घंटे की कमी आएगी। इससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। वहीं मेवाड़-वागड़ के यात्रियों को भी अहमदाबाद, नड़ियाद, आणंद आदि जगहों पर जाने के लिए सीधी ट्रेन सुविधा मिल पाएगी।