Udaipur अब उदयपुर-पिंडवाड़ा हाईवे सुधारने पर खर्च होंगे 260 करोड़

हर माह 15 से ज्यादा हादसे
● उदयपुर-पिंडवाड़ा हाइवे पर आए दिन हादसे होते हैं। अनुमानित हर माह 15 से अधिक हादसे होते हैं, जिनमें 5 से अधिक लोगों की मौतें होती है।
● उदयपुर से जुडऩे वाले नेशनल हाइवे मार्गों में से सर्वाधिक हादसे वाला मार्ग उदयपुर-पिंडवाड़ा नेशनल हाइवे को माना जाता है।
● यहां सभी दुर्घटना संभावित मार्ग को व्यापक जनहित, जन एवं यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर तत्काल सुधरवाने की जरुरत बताई गई थी।
● केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने उदयपुर-पिंडवाडा नेशनल हाइवे-27 पर सड़क सुधार के लिए राशि स्वीकृत कर बड़ी राहत दी है।
उदयपुर-पिंडवाड़ा हाइवे पर 11 जगह ब्लैक स्पॉट सुधार के काम को लेकर टेंडर खोले गए हैं, जिनका काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। इधर, उदयपुर-पिंडवाड़ा हाइवे पर सुधार कार्य के लिए 260 करोड़ की मंजूरी शुक्रवार को ही मिली है। जल्द ही उसकी टेंडर प्रक्रिया भी शुरू करेंगे। इसके बाद हादसे की आशंका खत्म हो जाएगी।