Aapka Rajasthan

Rajasthan में अब रोबोट बनायेगें डिजाइनर मकान, सीमेंट की वजह वेस्ट मैटेरियल का इस्तेमाल करेगें Architect Robot

 
Rajasthan में अब रोबोट बनायेगें डिजाइनर मकान, सीमेंट की वजह वेस्ट मैटेरियल का इस्तेमाल करेगें Architect Robot

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान में अब रोबोट डिजाइनर मकान बनाता हुआ दिखाई देगा. शुक्रवार से उदयपुर में लघु उद्योग भारती के 11वें इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर 2025 की शुरुआत होने वाली है, जिसमें इस रोबोटिक मशीन का प्रदर्शन किया जा रहा है. इसे उदयपुर के आर्किटेक्ट सुनील लड्ढा ने बनाया है. यह मशीन कंप्यूटर से डिजाइन किए गए मकानों को साकार रूप दे सकती है.

मशीन से बना सकेंगे 2.5 मीटर रेडियस का घर
आर्किटेक्ट सुनील लड्ढा ने बताया, क्रिट बोट कंपनी के साझेदारी में इस मशीन को उदयपुर में लॉन्च किया है. इस रोबोटिक मशीन का रेडियस 2.5 मीटर है. यानी 5 डायमीटर का कोई भी डिजाइनर घर इससे बनाया जा सकता है. इसके इस्तेमाल से 12 मीटर चौड़ाई में असीमित लंबाई वाला मकान बनाया जा सकता है. मकान की दीवार बनाने के लिए इसमें कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की मदद से डिजाइन तैयार किया जाता है. आप प्रोग्रामिंग करते हुए मनचाहे आकार और डिजाइन में दीवार को तैयार कर सकते हैं. 

सीमेंट की वजह वेस्ट मटेरियल का इस्तेमाल
उदयपुर की परिस्थितियों को देखते हुए इसमें सीमेंट की जगह विशेष प्रकार का कच्चा माल इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें मार्बल, स्लरी और अन्य तरह के वेस्ट मटेरियल का भी उपयोग किया जाता है. उन्होंने बताया कि इसमें उसी तरह की दिवार तैयार की जा सकती है जैसी कि ईंट सीमेंट से तैयार की जाती है.

सर्दी में गर्म और गर्मी में ठंडा रहने वाला मकान
आर्किटेक्ट सुनील लड्ढा ने बताया कि इस रोबोटिक मशीन से बनने वाले मकान का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे बनी दीवार अंदर से खोखली होती है और भीतर इंसुलेशन होगा, जिससे यह तापमान को नियंत्रित रखता है. ऐसे में आपको 9 इंच की दीवार में डेढ़ फीट की स्टोन की दीवार वाला मकान मिलेगा जो सर्दियों में गर्म और गर्मियों में ठंडा होगा. उन्होंने बताया कि उदयपुर शहर में इस 11वें इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर के तत्काल बाद ही इस मशीन से डिजाइनदार मकान बनाने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा.