Udaipur में रोडवेज बस पलटी, दो महिलाएं गंभीर घायल
Sep 6, 2024, 15:49 IST
उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर से उदयपुर आ रही रोडवेज बस सायरा थाना क्षेत्र में पानेरियों की भागल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादस में दो महिलाओं को चोट लगी है। हादसा बीती रात करीब 12:30 बजे हुआ। जब बस के अनियंत्रित होने पर रात्रि बुरी तरह घबरा गए और अफरा तफरी का माहौल हो गया।
सूचना मिलने पर मौके पर सायरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिलाओं को पदराडा सीएचसी पहुंचाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। थानाधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया कि बस में कुल 12 सवारियां ही थी। 10 सवारियों को किसी तरह की चोट नहीं लगी है।बाद में जोधपुर की ओर से आई दूसरी रोडवेज बस में यात्रियों को बैठाकर उदयपुर के लिए रवाना किया। रोडवेज बस के पलटने पर रात को ही आस पास के दर्जनों लोग एकत्र हो गए।