Udaipur BCCI का टी-20 टूर्नामेंट- राजस्थान टीम से खेलेंगे जिले की रिज़ा

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर बीसीसीआई के वूमन अंडर-23 की टी-20 टूर्नामेंट 5 जनवरी से शुरू होने वाला है। राजस्थान टीम का पहला मैच गोवा में बिहार टीम से होगा। राजस्थान टीम में उदयपुर की रिजा शेख का भी चयन हुआ है।21 साल की रिजा के माता-पिता भी क्रिकेटर रह चुके हैं। माता-पिता को देखकर रिजा और उनके भाई ने भी खेलना शुरू किया। रिजा अंडर 19 राजस्थान टीम का भी हिस्सा रह चुकी है।
माता-पिता भी रह चुके क्रिकेटर
उदयपुर के सविना मुर्शीद नगर में रहने वाली रिजा टूर्नामेंट के लिए गोवा में है। उन्होंने फोन पर बताया- बचपन से घर में क्रिकेट का माहौल देखा है। मोहम्मद शाहिद शेख राजस्थान से क्रिकेट खेल चुके हैं। वहीं मां शबाना 1956 में क्रिकेट वूमन टीम राजस्थान की कप्तान रही हैं।वर्तमान में वे सरकारी टीचर है। माता-पिता को देखते हुए मैं और भाई अयान पर ग्राउंड पर जाते थे। भाई के साथ क्रिकेट खेलती थी। भाई के साथ खेलते-खेलते मुझे भी क्रिकेट खेलना अच्छा लगने लगा। इसके बाद ग्राउंड में लगातार प्रैक्टिस करने लगी।
अंडर 19 राजस्थान टीम में भी हुआ था चयन
दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाली रिजा ने बताया- 13 साल की उम्र में खेलना शुरू किया था। शुरूआत में मामा तारिक खान ने ट्रेनिंग दी। तारिक खान भी 1997-98 में रणजी खेल चुके हैं। रिजा का 14 साल की उम्र में सेंट एंथोनी स्कूल की एकेडमी में जाती थी। एक साल में ही अंडर 19 राजस्थान टीम में 2019-20 में चयन हो गया था। इसके बाद एसके खेतान एकेडमी शिकारवाड़ी ज्वॉइन की। धीरे-धीरे क्रिकेट के प्रति क्रेज बढ़ता गया। माता-पिता की क्रिकेट के प्रति जो दीवानगी थी
क्रिकेट में रिकॉर्ड बनाते गई रिजा
महिला एकेडमी एसके खेतान में ट्रेनिंग लेने वाली रिजा ने बताया- उसने U-19 में राजस्थान और असम के बीच हुए मैच में राजस्थान से प्रतिनिधित्व किया था। तब 50 रन बनाए। टी-20 अन्तर्राज्यीय मैच में शतक बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया।रिजा कहती है कि मेरे मम्मी-पापा के अलावा जिला क्रिकेट संघ के सचिव महेंद्र शर्मा, कोच मनोज चौधरी और तारिक खान सर ने मुझे बहुत प्रोत्साहित किया और आज इस मुकाम पर पहुंचने में इन सबका अहम रोल रहा। कोच मनोज चौधरी बताते हैं कि यहां पर एसके वूमेन क्रिकेट एकेडमी का संचालन किया जा रहा है। जिसमें लड़कियों को निःशुल्क क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसका संचालन एसके खेतान ग्रुप के शशिकांत खेतान के सहयोग से किया जा रहा है।