Aapka Rajasthan

Udaipur नगरपालिका में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू, आज होगी सख्ती

 
Udaipur नगरपालिका में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू, आज होगी सख्ती

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर  उपखंड अधिकारी राकेश कुमार के निर्देश पर मंगलवार को नगर पालिका प्रशासन एवं पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत हुई। नगर पालिका एवं पुलिस टीम ने नगर के पुराना बस स्टैंड, सलूम्बर मार्ग, सब्जी मंडी आदि जगहों पर दुकानदारों, व्यापारियों, सब्जी मंडी विक्रेताओं, हाथ ठेला को व्यवस्थित करने का काम करते हुए निर्धारित खींची लाइन के अंदर रहने के निर्देश दिए। साथ ही जिन दुकानदार हो व्यापारियों ने दुकान के बाहर सड़क तक सामग्री माल जमा रखा है, उन्हें सख्त हिदायत देते हुए निर्धारित सीमा से बाहर दुकान की सामग्री माल नहीं जमाने की बात की।

निर्देशों की अवहेलना करने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। पालिका के अनुसार नगर पालिका क्षेत्र में जिस-जिस जगह पर अतिक्रमण कर सड़क मार्ग, गलियों को संकड़ा, तंग किया गया, उन जगहों को चिन्हित कर पालिका टीम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगी। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान नगर पालिका के कनिष्ठ तकनीकी सहायक रविंद्र कुमार, थाना अधिकारी शंभूसिंह झाला सहित अतिक्रमण हटाओ टीम कार्मिक मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व उपखंड अधिकारी राकेश कुमार ने धरियावद नगर पालिका क्षेत्र में जगह-जगह बढ़ते अतिक्रमण पर गहरी नाराजगी जताई थी तथा नगर पालिका प्रशासन को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए थे। उपखंड अधिकारी के निर्देश के बाद मंगलवार से नगर पालिका पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से प्रथम दिन दुकानदारों व्यापारियों समझाया और अतिक्रमण नहीं करने के निर्देश दिए। इधर, नगर पालिका प्रशासन पुलिस जवानों के सहयोग से नगर में जगह-जगह अतिक्रमण हटाने की युद्धस्तर पर कार्रवाई बुधवार से की जाएगी।