Udaipur राष्ट्रीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता में राजस्थान ने जीता कांस्य पदक
उदयपुर न्यूज़ डेस्क, हाल ही में दिल्ली में संपन्न हुई राष्ट्रीय ड्रेगन बोट प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने इतिहास बनाते हुए मिक्स इवेंट में कांस्य पदक जीता।
भारतीय ड्रैगन बोट चेयरपर्सन दिलीपसिंह चौहान ने बताया कि स्पर्धा के लिए उदयपुर में एक माह का विशेष कैंप प्रशिक्षक निश्चय सिंह चौहान के निर्देशन में लगाया था। इसके परिणाम के तौर पर राजस्थान ने कांस्य पदक जीता। पदक विजेता राजस्थान मिक्स टीम में निश्चय सिंह चौहान, तनिष्क पटवा, रूद्र प्रताप सिंह चौहान, शगुन कुमावत, सक्षम कुमावत, कनिष्का कुमावत, मानस सुखवाल, मनस्वी सुखवाल, अनंत सिंघवी, चार्वी कुमावत,
कुलवर्धन सिंह शक्तावत, निवेदिता सिंह शक्तवत, देवेंद्र सिंह राठौड़ और धनंजय सिंह शामिल थे। राज्य संघ के चेयरमैन चन्द्रगुप्त सिंह चौहान ने बताया कि उदयपुर में इस खेल के संसाधन न के बराबर होते हुए भी यहां के खिलाड़ी लगातार श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे है। प्रशासन और सरकार को इस खेल को प्रोत्साहन देना चाहिए। पदक विजेताओं का उदयपुर आने पर स्वगत किया गया।