Aapka Rajasthan

राजस्थान में बदमाशों ने आपसी रंजिश के चलते हिस्ट्रीशीटर को मारी ताबतोड़ गोलियां, हालत गंभीर

 
राजस्थान में बदमाशों ने आपसी रंजिश के चलते हिस्ट्रीशीटर को मारी ताबतोड़ गोलियां, हालत गंभीर 

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, अक्सर शांत रहने वाली झीलों की नगरी उदयपुर से बड़ी खबर है। उदयपुर में देर रात से पूरे जिले की पुलिस दो आरोपियों को तलाश कर रही है। दोनो फरार हैं। दरअसल उदयपुर में देर रात जिम के बाहर फायरिंग की घटना हुई है। जिम से निकलते ही एक युवक को गोलियों से भून दिया गया। जिसे गोली मारी गई वह हिस्ट्रीशीटर था । उसे चार गोलियां मारी गई। दो गोली सीने में, एक गोली कमर में एक और एक गोली पैर में फंसी है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वारदात सूरजपोल थाना इलाके में हुई है। जिसे गोली मारी गई है वह हिस्ट्रीशीटर है।

आरोपी के खिलाफ उदयपुर में कई मामले दर्ज

सूरजपोल पुलिस ने बताया कि भूपेन्द्र रावल पर उदयपुर में कई केस दर्ज हैं। कल रात वह आश्रम रोड के नजदीक स्थित फाइव टाउन जिम में गया था। वहां से रात करीब साढ़े नौ बजे बाहर निकला तो उसे गोली मार दी गई। जिसने गोली मारी उसका नाम विजय रावल है और वह भूपेन्द्र का चचेरा भाई है। विजय के साथ उसका साथी रवि भी था। रवि बाइक चला रहा था और विजय पीछे बैठा था।

घर से निकलते ही कर दिया शूट

जैसे ही भूपेन्द्र ने अपनी स्कूटी उठाई और वह घर के लिए निकलने ही वाला था उसे गोली मार दी गई। भूपेन्द्र के साथियों और परिवार के लोगों को पता चला तो वे देर रात एमबी अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में हंगामा होते देख पांच थानों की पुलिस को मौके पर तैनात किया गया है। भूपेन्द्र की हालत गंभीर बनी हुई है।