Aapka Rajasthan

Udaipur रॉयल बोट में बारात लेकर पहुंचेंगे राघव, देखें पूरी तैयारियां की लिस्ट

 
Udaipur रॉयल बोट में बारात लेकर पहुंचेंगे राघव, देखें पूरी तैयारियां की लिस्ट
उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर   बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा की रॉयल वेडिंग अभी से देश-दुनिया में सुर्खियों में बनी हुई है। पहले उनका रिसेप्शन कार्ड और फिर वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। ऐसे में उनकी शादी को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गया है। वहीं, जब राघव बारात लेकर परिणीति को लेने पहुंचेंगे तो घोड़े, हाथी या विंटेज कार में सवार नहीं होंगे बल्कि वे बोट (नाव) लेकर पहुंचेंगे। ये कयास लगाए जा रहे हैं कि उदयपुर की मशहूर शाही गणगौर बोट में ये बारात निकाली जाएगी। अगर ऐसा होता है तो ये ऐसा पहला मौका होगा, जब किसी सेलिब्रिटी की बारात के लिए शाही गणगौर बोट का उपयोग होगा।

पर्ल व्हाइट थीम के अनुसार होगा डेकोरेशन

जानकारी के अनुसार, अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और सांसद राघव चड्ढा का परिवार दो अलग-अलग होटल में ठहरेंगे। राघव का परिवार ताज लेक पैलेस में तो परिणीति का परिवार होटल लीला में रुकेगा, जहां शादी की रस्में होंगी। दूल्हे राघव की बारात होटल ताज लेक पैलेस से बोट से होटल लीला पहुंचेगी। यहां होने वाली वेडिंग के लिए पर्ल व्हाइट वेडिंग थीम रखी गई है। ऐसे में वहां डेकोरेशन ऑल व्हाइट ही होगा। इसके लिए होटल लीला को खूबसूरत फूलों से सजाया जाएगा। कोलकाता और दिल्ली से विशेष प्रकार के फूल मंगाए गए हैं। शादी के दिन सफेद रंग के फूलों का उपयोग होगा।

ये होने हैं फंक्शन

23 सितंबर
ए फ्रेस्को आफ्टरनून- 10 से 1 बजे तक - होटल लीला में
वेलकम लंच- ग्रेन्स ऑफ लव - 12 से 4 बजे तक
परिणीति की चूड़ा सेरेमनी - दोपहर 1 बजे महाराजा सुइट में
संगीत - लेट्स पार्टी लाइट इट इज नाइंटीज शाम 7 बजे से

24 सितंबर
राघव की सेहराबंदी - थ्रेड्स ऑफ ब्लेसिंग्स - ताज लेक पैलेस दोपहर 1 बजे
बारात - द रॉयल प्रोसेशन - ताज लेक पैलेस से दोपहर 2 बजे
जयमाला - होटल लीला में दोपहर 3 बजे
फेरे - शाम 4 बजे
विदाई - शाम 6 बजे
रिसेप्शन - ए नाइट ऑफ अमोर- रात 8.30 बजे से इस खूबसूरत जगह पर लेंगे सात फेरे बता दें कि वेडिंग कार्ड में शादी के फंक्शंस की जानकारी दी गई है। दोनों उदयपुर के ’द लीला पैलेस’ में 24 सितंबर को सात फेरे लेंगे। शाम को रिसेप्शन होगा। ऐसे में कपल की शादी को लेकर उदयपुर में तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं।