Udaipur स्कूल विलय के बाद बढ़ीं परेशानियां, युवा छात्र जाने से कतरा रहे
Feb 3, 2025, 12:18 IST

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर स्थानीय ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पाल मूंगाणा को शिक्षा विभाग की ओर से मर्ज कर देने से यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय की स्थापना वर्ष 1956 में हुई थी। उस समय से विद्यालय व्यवस्थित रूप से संचालित था। लेकिन कुछ समय पूर्व इस विद्यालय को विभाग ने मर्ज कर दिया। इस भवन को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मूंगाणा में समायोजित कर दिया गया। अभी वर्तमान में यहां पर रा. उ.मा. वि. मूंगाणा भाग दो नाम दिया गया है। यहां पर वर्तमान कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को अध्ययन कराया जा रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि पाल मूंगाणा विद्यालय को पुन: सुचारू रूप से शुरू किया जाए। इस विद्यालय के दो किलोमीटर परिधि क्षेत्र में कोई विद्यालय नहीं है, बच्चों को कक्षा आठ तक के लिए 2 किलोमीटर दूर मूंगाणा या नाड गांव जाना पड़ता है। इन गांव में जाने के लिए मुख्य सड़क को पार करना पड़ता है। जहां दिनभर वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। ऐसी स्थिति में कभी भी हादसा होने का अंदेशा रहता है, इस विद्यालय को यथावत शुरू करने के लिए ग्राम वासियों ने क्षेत्रीय विधायक, जिला प्रशासन एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रतापगढ़ को समय-समय पर पत्र लिखकर अवगत कराया, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया।
राउमावि मूंगाणा के प्रधानाचार्य प्रताप मीणा का कहना है कि इस विद्यालय को विभाग के मर्ज करने के बाद स्थानीय उमावि में समायोजित किया गया है। विभाग के आदेश अनुसार दूसरा भाग के नाम से कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों की कक्षा संचालित कर रखी है। मूंगाणा से पाल मूंगाणा की दूरी 2 किलोमीटर है, विद्यालय में स्टाफ की कमी के चलते वहां स्टाफ लगाने में भी काफी दिक्कतें हो रही है। विद्यालय का भवन भी काफी जर्जर अवस्था में है। पाल मूंगाणा का विद्यालय काफी पुराना है, उप्रावि संचालन यथावत रखना चाहिए।