Aapka Rajasthan

Udaipur निजी वाहन वसूल रहे मनमाना किराया, रोडवेज बसों का इंतजार

 
Udaipur निजी वाहन वसूल रहे मनमाना किराया, रोडवेज बसों का इंतजार

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर लसाड़िया उपखंड मुख्यालय सहित गांवों में लंबे समय से रोडवेज बसों का संचालन नहीं होने से ग्रामीणों को मजबूरन निजी वाहनों का सहारा लेकर मुंह-मांगा किराया देकर सफर करना पड़ रहा हैं। जानकारी के अनुसार अब से कुछ साल पहले गांव में रोडवेज की तीन बसें चलती थी। जिसे बंद कर दिया गया। लसाड़िया उपखंड क्षेत्र से उदयपुर, धरियावद, मंदसौर, जयपुर, डूंगरपुर सहित विभिन्न शहरों तक जाने के लिए रोडवेज बसों का संचालन होता था, जो भी बंद हो गया। ऐसे में ग्रामीणों को रोडवेज में बैठने के लिए कानोड़, बांसी, धरियावद जाना पड़ रहा है।

यहां नहीं हो रहा बसों का संचालन: लसाड़िया उपखंड क्षेत्र के ढिकीया, लकुकालेवा, भरैव, चंदा जी का गुडा, शौभजी का गुड़ा, बेडास सहित कई गांवों में सालों से रोडवेज बस तो ठीक निजी बस का भी संचालन नहीं हो रहा है। इसके अलावा अन्य कोई साधन नहीं होने के कारण ग्रामीणों को निजी वाहन किराए पर लेना पड़ता है। वहीं निजी वाहनों की व्यवस्था नहीं होने पर उन्हें पैदल सफर करना पड़ता है। पूर्व में भी धरियावद से लसाड़िया होते हुए उदयपुर व लसाड़िया से जयपुर तक रोडवेज शुरू हुई थी। लेकिन सरकार बदलते ही सेवा बंद कर दी। फिर ग्रामीणों की मांग पर उदयपुर से धरियावद वाया लसाड़िया व जयपुर, लसाड़िया, डूंगरपुर सेवा शुरू कर की। लेकिन कुछ समय यह सेवा चली, फिर पुन: बंद कर दी। इधर, निजी बसों के मनमाने किराये से ग्रामीण परेशान है। सलूम्बर जिला बनने के बाद लसाड़िया उपखंड क्षेत्र के ग्रामीणों को रोडवेज बस की उम्मीद फिर बनी है। नए जिले में रोडवेज डिपो बनने के बाद रोडवेज की आस पूरी होगी।

यात्रियों से वसूल रहे अधिक किराया

कस्बे में रोडवेज बसों का संचालन नहीं होने के कारण निजी वाहन चालकों की मनमानी के चलते ग्रामीणों से अधिक किराया वसूला जा रहा है। कूण से लसाड़िया की दूरी मात्र छह किमी है, लेकिन वाहन चालकों की ओर से इसके लिए दस से 15 रुपए किराया वसूला जा रहा है। ऐसे में यात्रियों को आर्थिक परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है।