Udaipur में 7 करोड़ रुपए की सरकारी जमीन पर कब्जा

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर विकास प्राधिकरण ((UDA)) ने शहर के बेड़वास क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए प्राधिकरण की जमीन से कब्जा हटाया। इस जमीन की यूडीए ने कीमत करीब 7 करोड़ रुपए बताई।
यूडीए की जमीन पर कब्जा
यूडीए कमिश्नर राहुल जैन ने बताया कि राजस्व ग्राम बेड़वास में 18115 वर्गफीट जमीन के पीछे बेड़वास में एक व्यक्ति ने अपनी जमीन पर चारदीवारी बनाने के दौरान ही यूडीए की जमीन को भी अपने अंदर ले लिया और फिर फाटक लगाकर अपने नाम का बोर्ड भी लगा दिया। करीब एक सप्ताह पहले ही यूडीए को इस संबंध में पता चला। इसके बाद उसको नोटिस जारी कर जमीन से संबंधित दस्तावेज मांगे लेकिन उसने जमीन के दस्तावेज पेश नहीं किए।
कार्रवाई कर ध्वस्त किया
इस पर यूडीए की टीम ने वहां कार्रवाई शुरू कर सरकारी जमीन पर बनाई बाउंड्री को ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा अतिक्रमी को दोबारा कब्जा नहीं करने के लिए पाबंद किया गया। कार्रवाई में यूडीए तहसीलदार डॉ. अभिनव शर्मा, भू-अभिलेख निरीक्षक बाबूलाल तावड़, राजेश मेहता, प्रताप सिंह राणावत, पटवारी ललित पटेल के साथ ही होमगार्ड भी मौजूद रहे।