Aapka Rajasthan

ऑनलाइन ठगी करने वालों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, उदयपुर में 3 आरोपी गिरफ्तार

 
ऑनलाइन ठगी करने वालों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, उदयपुर में 3 आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान में इन दिनों ऑनलाइन ठगी के मामलों में लेकर लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. साइबर ठग नए-नए पैंतरे अपनाकर भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं. इसकों लेकर राजस्थान पुलिस अब एक्टिव मोड में नजर आ रही है. उदयपुर शहर की अंबामाता थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी से जुड़ी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. ऑपरेशन एन्टीवायरस के तहत पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

नकदी कई सारे फोन और सिम बरामद

ASP सिटी उमेश ओझा ने बताया कि मामले में सोनू मेहता, शिवम मेनारिया, जतिन मेनारिया को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 4 लाख 80 हजार रुपये,10 एन्ड्रोयड मोबाइल, 4 सिम, 21 डेबिट/क्रेडिट कार्ड, 3 चेक बुक, 3 पासबुक जब्त की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि रानी रोड की तरफ एक सफेद रंग की बलेनो मारूति कार में तीन लड़के बैठे हुए है जो हवाला या बड़ी की तरफ जा रहे हैं. जिनके पास में 10-12 मोबाईल है, जो भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर ऑनलाईन ठगी का काम करते है. मौके पर पहुंच तीनों को दबोचा

चैन से जुड़े लोगों की तलाश जारी

पूछताछ ने आरोपियों ने बताया कि लोगों के कमीशन पर या दस्तावेजों का जुगाड़ कर बैंक में खाता खुलवाते हैं. फिर लोगों को ऑनलाइन गेमिंग के लिए इनवाइट करते हैं. इसमें उनसे ठगी राशि को इन्हीं फर्जी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करते हैं. खाते में 2 लाख रुपये होते ही निकाल लेते हैं. मामले में इन्हीं की लंबी चैन है, उस चैन से जुड़े लोगों की तलाश की जा रही है.