होली पर सफर होगा बेफिक्र,स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को मिलेगी सहूलियत

उदयपुर न्यूज डेस्क,अररिया, निज संवाददाता डिवीजनल रेलवे यूजर्स कंसल्टेटिव कमेटी, कटिहार मंडल के अररिया सांसद प्रतिनिधि राजेश कुमार मिश्र उर्फ राजा मिश्रा ने कहा कि होली के अवसर पर जोगबनी से शुरू होने वाली स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को सहूलियत होगी। सांसद प्रतिनिधि राजा मिश्रा ने कहा कि सांसद प्रदीप सिंह की पहल पर इस बार होली में कई स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। उदयपुर सिटी से वाया दानापुर होते हुए फारबिसगंज के लिए होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
11 और 18 मार्च 2025 को ट्रेन नम्बर 09623 उदयपुर सिटी-फारबिसगंज स्पेशल ट्रेन शाम चार बज कर पांच मिनट पर उदयपुर सिटी स्टेशन से प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह साढ़े पांच बजे फारबिसगंज जंक्शन पहुंचेगी। 13 और 20 मार्च को ट्रेन नम्बर 09624 फारबिसगंज-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन सुबह नौ बजे फारबिसगंज स्टेशन से प्रस्थान कर तीसरे दिन रात्रि 12:40 बजे उदयपुर सिटी स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन राणा प्रताप नगर,भावली, चंदेरिया,भीलवाड़ा, विजयनगर,नसीराबाद, अजमेर,किशनगढ़,जयपुर, बांदीकुई जं,भरतपुर जं, ईदगाह, टुंडला जं, इटावा जं, गोविंदपुरी जं,प्रयागराज जंक्शन,मिर्जापुर, पं दीनदयाल उपाध्याय जं, बक्सर,आरा जं,दानापुर, पाटलिपुत्र जं,हाजीपुर जं, बरौनी जं,बेगूसराय, खगड़िया जं,नवगछिया, कटिहार जं,पुर्णिया जं होते हुए अररिया कोर्ट और अररिया से जोगबनी तक जाएगी।
वही इसके अलावा सांसद प्रदीप सिंह के आग्रह पर जोगबनी से आनन्द बिहार के लिए आगमी होली में यात्रियों की सुविधा के लिए दो स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 04028 आनंद विहार से 6 मार्च,13 मार्च और 20 मार्च को रात्रि के 23:55 बजे जोगबनी के लिए प्रस्थान करेगी ।वही गाड़ी संख्या 04027 जोगबनी से 8 मार्च, 15 मार्च और 22 मार्च को सुबह 09:45 बजे आनंद विहार के लिए प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 04010 आनंद विहार से 10 और 17 मार्च को रात्रि के 23:55 बजे जोगबनी के लिए प्रस्थान करेगी । वही गाड़ी संख्या 04009 जोगबनी से 12 मार्च और 19 मार्च को सुबह 09:45 बजे आनंद विहार के लिए प्रस्थान करेगी। इसके अलावा एक स्पेशल ट्रेन मुम्बई से कटिहार के लिए चलाई जाएगी।