राजस्थान के इस जिले में बारामद हुआ नशे की पूरी की पूरी खेप, 500 किलो से भी ज्यादा डोडा चूरा और अफीम के साथ पकड़ा गया युवक

राजस्थान पुलिस तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने में काफी सक्रिय नजर आ रही है. आमतौर पर तस्कर रात के समय तस्करी को अंजाम देते हैं. ऐसा ही एक मामला उदयपुर जिले से सामने आया. जहां सायरा थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. इस दौरान पुलिस ने 536.440 किलोग्राम डोडा चूरा, 2.920 किलोग्राम अफीम और एक स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त की है. कार्रवाई के दौरान तस्कर गाड़ी छोड़कर जंगल में भाग गए.
तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए
उदयपुर जिले में नाकाबंदी के दौरान गुजरात की ओर से गुजर रही एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने गाड़ी को तेज गति से भगा दिया. पुलिस ने टायर फटने की स्टिक से स्कॉर्पियो के टायर पंचर कर दिए, इसके बावजूद आरोपी हाथी पुलिया के पास गाड़ी छोड़कर जंगल की ओर भाग गए. अंधेरा और दुर्गम इलाका होने के कारण आरोपी पकड़े नहीं जा सके.
वाहन से अफीम बरामद, तस्करों की तलाश जारी
जब्त स्कॉर्पियो की तलाशी लेने पर उसमें 27 बोरों में 536.440 किलोग्राम डोडा पोस्त और करीब 2.920 किलोग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने वाहन और मादक पदार्थ को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तस्करों की तलाश शुरू कर दी है।