Udaipur जयसमंद की पाल से रूठी रानी महल तक नया ट्रैक तैयार, खूबसूरत नजारे

रेंजर गौतम मीना ने बताया कि ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए नया ट्रैक तैयार किया गया है। यह ट्रैक झील के किनारे-किनारे पहाड़ी की चोटी तक जाता है। रास्ते में तेंदुआ, मोर, लंगूर और नेवले की आवाजाही देखी जा सकती है। इसके साथ ही सर्दियों के मौसम में यहां मगरमच्छों को धूप सेंकते हुए आसानी से देखा जा सकता है।
नया आकर्षण...सर्दियों में मगरमच्छों को धूप सेंकते देख सकेंगे पर्यटक
वन विभाग ने इसी साल जयसमंद सेंचुरी में लेपर्ड सफारी शुरू की थी. इसके लिए 14 और 22 किमी के दो ट्रैक बनाए गए हैं। सेंचुरी का प्रवेश द्वार उदयपुर-बांसवाड़ा राजमार्ग पर स्थित है। सफारी के दौरान पर्यटकों को तेंदुआ, जंगली सूअर, नीलगाय, मोर, बंदर समेत कई प्रजातियों के वन्य जीव देखने को मिलते हैं। सफारी के लिए जीप का किराया 2800 रुपये है। इसमें हर पर्यटक को प्रवेश टिकट और इको सरचार्ज अलग से देना होता है।