Aapka Rajasthan

Udaipur जयसमंद की पाल से रूठी रानी महल तक नया ट्रैक तैयार, खूबसूरत नजारे

 
Udaipur जयसमंद की पाल से रूठी रानी महल तक नया ट्रैक तैयार, खूबसूरत नजारे
उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर जयसमंद झील के किनारे स्थित रूठी रानी के महल तक पहुंचने के लिए वन विभाग ने नया ट्रैक तैयार किया है. इससे पर्यटक अब इस ऐतिहासिक महल तक आसानी से पहुंच सकेंगे। इस महल से झील और सेंचुरी का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है। ट्रैक 2.5 किमी लंबा है। इसकी एंट्री पाल स्थित वन विभाग कार्यालय के पास से होगी। प्रवेश टिकट 130 रुपये होगा। जीप का किराया 800 रुपये होगा। इसमें 6 यात्री एक साथ बैठ सकेंगे। सफारी का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। इसके साथ ही पर्यटक झील में बोटिंग और सफारी का आनंद भी ले सकेंगे.

रेंजर गौतम मीना ने बताया कि ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए नया ट्रैक तैयार किया गया है। यह ट्रैक झील के किनारे-किनारे पहाड़ी की चोटी तक जाता है। रास्ते में तेंदुआ, मोर, लंगूर और नेवले की आवाजाही देखी जा सकती है। इसके साथ ही सर्दियों के मौसम में यहां मगरमच्छों को धूप सेंकते हुए आसानी से देखा जा सकता है।

नया आकर्षण...सर्दियों में मगरमच्छों को धूप सेंकते देख सकेंगे पर्यटक

वन विभाग ने इसी साल जयसमंद सेंचुरी में लेपर्ड सफारी शुरू की थी. इसके लिए 14 और 22 किमी के दो ट्रैक बनाए गए हैं। सेंचुरी का प्रवेश द्वार उदयपुर-बांसवाड़ा राजमार्ग पर स्थित है। सफारी के दौरान पर्यटकों को तेंदुआ, जंगली सूअर, नीलगाय, मोर, बंदर समेत कई प्रजातियों के वन्य जीव देखने को मिलते हैं। सफारी के लिए जीप का किराया 2800 रुपये है। इसमें हर पर्यटक को प्रवेश टिकट और इको सरचार्ज अलग से देना होता है।