Udaipur में नई योजना, 1700 मीटर एलिवेटेड रोड नहीं, 1500 मीटर फोरलेन
जबकि नये प्रस्ताव के अनुसार 80 फीट सड़क के निर्माण की लागत मात्र 11.48 करोड़ रुपये आयेगी. ऐसे में बदला हुआ प्रस्ताव लोगों के बजट और सुविधा के हिसाब से उपयुक्त है. आपको बता दें कि 20 फरवरी 2023 को सीएम ने बजट में एलिवेटेड रोड की घोषणा की थी. इसकी डीपीआर तैयार करने के लिए रुचि पत्र भी जारी कर दिया गया था। एलिवेटेड रोड की तैयारी देख भुवाणा के ग्रामीण इसके विरोध में उतर आये. ग्रामीणों ने बाजार बंद कर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रशासनिक हस्तक्षेप और चौड़ी सड़क की आवश्यकता के कारण स्थानीय लोगों ने स्वेच्छा से रास्ते में आनेवाले निर्माण को हटाने का आश्वासन दिया था.
यूआईटी की ओर से संशोधित प्रस्ताव में कहा गया है कि यहां 80 फीट यानी फोर लेन सड़क बनाई जाएगी। इसमें डिवाइडर भी बनाया जाएगा। डिवाइडर के दोनों ओर 7.5 मीटर-7.5 मीटर की सड़क बनाई जाएगी। आरसीसी नालियों के अलावा सड़क के दोनों छोर पर सेवाओं के लिए डक्टिंग पाइप भी बिछाए जाएंगे। संशोधित योजना की लागत एलिवेटेड की कुल निर्माण लागत का मात्र 12.75 प्रतिशत होगी. सड़क बनने के बाद आए दिन जाम में फंसने वाली गाड़ियों की समस्या भी खत्म हो जाएगी. साथ ही वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान भी प्रशासन को कोई मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी. यूआईटी की ओर से तैयार प्लान बी में पहले 1700 मीटर एलिवेटेड रोड को घटाकर 1500 मीटर रोड कर दिया गया है। इसमें भी सुखेर चौराहे के पास सड़क पहले से ही जरूरत के मुताबिक चौड़ी है। सेलिब्रेशन मॉल से आगे यूआईटी को पीर बावजी स्थानक से शराब की दुकान तक खुली सड़क भी मिलेगी। इसलिए प्रस्तावित एलिवेटेड के कारण सड़क का 200 मीटर हिस्सा कम हो गया है। फिलहाल सड़क की चौड़ाई कहीं 42 फीट है तो कहीं 60 फीट तक आ रही है। योजना में किए गए संशोधन की जानकारी शासन को भेज दी गई है। फिलहाल इस योजना को मंजूरी मिलनी बाकी है. मंजूरी मिलते ही प्रस्तावित कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा।