Udaipur जयपुर के लिए कल से नई बस, सिर्फ 5 स्टॉप
उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर राजस्थान पथ परिवहन निगम की ओर से 1 दिसंबर जयपुर-उदयपुर के बीच नई बस शुरू की जा रही है। यह उदयपुर डिपाे से दोपहर 1:30 बजे रवाना हाेकर रात 8:30 बजे जयपुर पहुंचेगी। सफर में करीब 8 घंटे का समय लगेगा। यह दिन में सबसे कम समय में जयपुर पहुंचाने वाली बस होगी। अन्य बसें साढ़े 8 से साढ़े 11 घंटे तक का समय लेती हैं। बीएस-6 श्रेणी की यह बस 3 बाय 2 सीटर होगी। इसे उदयपुर-जयपुर रूट की लग्जरी बस सेवा वाॅल्वाे की तरह संचालित किया जाएगा। बस रूट के छाेटे-छाेटे स्टैंड पर नहीं रुकेगी।
उदयपुर से रवाना होने के बाद सिर्फ चित्ताैड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, नसीराबाद, किशनगढ़ में ही इसका ठहराव होगा। इससे बस कम समय में यात्री बस से जयपुर पहुंच सकेंगे। इसका प्रति व्यक्ति किराया 436 रुपए रहेगा। अभी उदयपुर से जयपुर के राेजाना 16 बसाें का संचालन किया जा रहा है। इनमें एक्सप्रेस, सेमी डीलक्स, एसी डीलक्स और सुपर लग्जरी बसें शामिल हैं। उदयपुर से जयपुर के पहली बस सुबह सवा 5 बजे और आखिर रात 11 बजे रवाना हाेती है।
किराया 436 रुपए रहेगा, अब जयपुर के लिए 17 बसें
उदयपुर से जयपुर के लिए फिलहाल दाे लग्जरी बसाें का संचालन किया जा रहा है। पहली बस सुबह 10 बजे रवाना हाेती है। यह साढ़े आठ घंटे में जयपुर पहुंचा देती है। इसमें प्रति व्यक्ति किराया 811 रुपए है। इसके बाद गुजरात से आने वाली अहमदाबाद-जयपुर रूट की सुपर लग्जरी स्लीपर बस रात 11 बजे उदयपुर डिपाे से रवाना हाेती है। यह पाैने आठ घंटे में जयपुर पहुंचा देती है। इसमें प्रति व्यक्ति किराया 770 रुपए है।