Aapka Rajasthan

उदयपुर में 3 दिन पहले गुमशुदा युवक की लाश मिली, CCTV फुटेज में देखें खबर

 
 उदयपुर में 3 दिन पहले गुमशुदा युवक की लाश मिली, CCTV फुटेज में देखें खबर 

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र में लखावली गांव में सोमवार को एक युवक की लहूलुहान अवस्था में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान रूपनगर कच्ची बस्ती निवासी साबिर हुसैन उर्फ सोनू के रूप में हुई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को एमबी हॉस्पिटल मॉर्च्युरी में रखवाया। मॉर्च्युरी में बड़ी संख्या में परिजन और समाज के लोग एकत्रित हो गए और हंगामा शुरू कर दिया।

परिजनों ने की थी शिकायत

लोगों का कहना था कि जब परिजनों ने पुलिस को तीन दिन पहले गुमशुदगी रिपोर्ट देते वक्त ये बताया दिया था कि उनका बेटा एक ऐसे युवक के साथ निकला है जिससे उससे अनबन है। इसके बावजूद पुलिस ने कोई तलाश नहीं की। जबकि परिजन खुद अपने स्तर पर मृतक को इधर-उधर तलाशते भटक रहे थे। परिजन देर तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने खासा नाराज थे और देर शाम तक शव नहीं उठाया।

परिजन बोले-पुलिस कार्रवाई करती तो बच सकती थी जान

परिजनों के अनुसार साबिर 30 जनवरी की रात अपने मित्र शादाब के साथ घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। 31 जनवरी को परिजनों ने सुखेर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई, लेकिन पुलिस उसे 3 दिन तक तलाश नहीं कर पाई। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती, तो साबिर की जान बच सकती थी।