Udaipur में कुएं में गिरी नाबालिग बालिका को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया
उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर में गोगुंदा थाना क्षेत्र के खेरावास दादिया गांव में दो दिन पहले कुएं में गिरी नाबालिग बच्ची को सोमवार सुबह रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया। सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम ने बीते 48 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को ढूंढ निकाला। जिसके बाद शव पुलिस को सुपुर्द किया। मृतक नाबालिग की पहचान 17 वर्षीय मीना गमेती पिता हुकम चंद गमेती के रूप में हुई है।
गोगुंदा थानाधिकारी शैतानसिंह नाथावत ने बताया कि कुआं मृतक के घर के पास ही बना है। घटना शनिवार शाम की है जब मृतक नाबालिग को उसकी दो अन्य सहेलियां बुला रही थी। तभी कुएं के पास से गुजरते वक्त उसका पैर फिसला और वह कुएं में गिर गई। कुआं बिना मुडेर का है और उसके आसपास सूखे घास-फूंस थे। जिससे ये हादसा हो गया। दो अन्य सहेलियों ने उसे गिरते हुए देखा और तुरंत घर पर इसकी सूचना दीइसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम दूसरे दिन रविवार को सुबह मौके पर पहुंची। पूरे दिन सर्च अभियान चलाया लेकिन कुएं में पानी ज्यादा होने से शव मिलने में परेशानी हुई। फिर दूसरे दिन सोमवार सुबह वापस रेस्क्यू शुरू किया। जिसके बाद बच्ची का शव बाहर निकाला गया। बच्ची