Aapka Rajasthan

राजस्थान के इस जिले में में वैवाहिक कलह का खौफनाक अंत, पति ने पत्नी की हत्या की

 
राजस्थान के इस जिले में में वैवाहिक कलह का खौफनाक अंत, पति ने पत्नी की हत्या की

उदयपुर न्यूज़ डेस्क -- राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली विनीता जैन की 25 फरवरी को पुणे में संदिग्ध मौत के मामले में परिजनों ने उसके पति हिमांशु पर हत्या का आरोप लगाया है। एक साल पहले विनीता की बेटी की मौत के लिए भी हिमांशु को ही जिम्मेदार ठहराया गया है।हिमांशु ने 2017 में विनीता से शादी की थी। तब से दोनों पुणे में ही काम कर रहे थे। इसी बीच 25 फरवरी को किसी रिश्तेदार ने विनीता जैन के परिजनों को घटना की जानकारी दी, जबकि उस समय हिमांशु जैन मौके पर ही मौजूद था।

आरोप है कि हिमांशु जैन के कई महिलाओं से अवैध संबंध थे, जिसकी जानकारी विनीता को थी और इसी वजह से दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे।विनीता के परिजनों का यह भी आरोप है कि हिमांशु ने विनीता की हत्या कर पूरी घटना को आत्महत्या का रूप दे दिया, जबकि मौके पर मिले साक्ष्य और हिमांशु की हरकतें इस बात की ओर इशारा करती हैं कि हत्या उसी ने की है। मृतक विनीता ने खुद ही दोनों के परिजनों को दीक्षा नाम की महिला से अपने प्रेम संबंध की जानकारी दी थी। हिमांशु ने दीक्षा के साथ अवैध संबंध होने की बात स्वीकार की थी। 

बाद में हिमांशु और उसके परिजनों ने विनीता के परिजनों को भरोसा दिलाया था कि हिमांशु भविष्य में ऐसी गलती नहीं करेगा। इसके बावजूद हिमांशु अपनी आदतों से बाज नहीं आया। परिजनों ने पुणे पुलिस से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। सागवाड़ा न्यूज़: राजस्थान के सागवाड़ा थाना प्रभारी मदनलाल ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ के कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत सूचना मिली थी कि सागवाड़ा बस स्टैंड पर एक युवक अफीम की तस्करी कर रहा है।

 एसआई सोमेश्वर, कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र और प्रहलाद सिंह की टीम बस स्टैंड पहुंची। एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक पैकेट में अफीम मिली, जिसका वजन करीब 400.60 ग्राम था। आरोपी भीलवाड़ा से अफीम लेकर आया था और इसे बेचने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।