Aapka Rajasthan

खेरवाड़ा में राष्ट्र संत पुलक सागर का मंगल प्रवेश, इस वायरल फुटेज में देखिए जुलुस का नजारा

उदयपुर के खेरवाड़ा में राष्ट्र संत आचार्य मुनि पुलक सागर महाराज का मंगलवार को खेरवाड़ा में मंगल प्रवेश हुआ। स्थानीय दिगंबर समाज अध्यक्ष रमेश चंद्र कोठारी व महामंत्री भूपेंद्र कुमार जैन ने बताया कि, आचार्य डूंगरपुर जिले के मोदर स्थित प्रसिद्ध तीर्थ नागफणी पारसनाथ मंदिर से विहार कर शिशोद गांव होते हुए खेरवाडा पहुंचे। इस दौरान उनको जुलूस के रूप में मुख्य मार्ग से होते हुए शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर ले जाया गया।
 

 
खेरवाड़ा में राष्ट्र संत पुलक सागर का मंगल प्रवेश, इस वायरल फुटेज में देखिए जुलुस का नजारा 

उदयपुर न्यूज़ डेस्क - उदयपुर के खेरवाड़ा में मंगलवार को राष्ट्रीय संत आचार्य मुनि पुलक सागर महाराज के संघ ने खेरवाड़ा में मंगल प्रवेश किया। स्थानीय दिगंबर समाज के अध्यक्ष रमेश चंद्र कोठारी और महामंत्री भूपेंद्र कुमार जैन ने बताया कि आचार्य ने मंगलवार को डूंगरपुर जिले के मोदर स्थित प्रसिद्ध तीर्थ नागफणी पारसनाथ मंदिर से शिशोद गांव होते हुए खेरवाड़ा में मंगल प्रवेश किया। इस दौरान शहर के जैन समाज के लोगों ने बैंड बाजे के साथ आचार्य और उनके संघ का स्वागत किया। वहां से जुलूस के रूप में मुख्य मार्ग से होते हुए शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर ले जाया गया।

इस दौरान जैन समाज के महिला-पुरुष नाचते-गाते नजर आए। जैन मंदिर पहुंचकर मुनि ने धर्मसभा को संबोधित किया। मुनि दो दिन खेरवाड़ा में रहेंगे। इसके बाद वे खेरवाड़ा से कल्याणपुर होते हुए सलूंबर पहुंचेंगे जहां कुछ दिन रुकने के बाद बांसवाड़ा की ओर प्रस्थान करेंगे।